REET 2021 ONLINE FORM Correction, How to Edit Reet form

REET 2021  FORM CORRECTION -: 
 
 
BIG BREAKING NEWS 
रीट 2021 परीक्षा से पहले संशोधन शुरू हो गए है जिसमे (Language)भाषा -प्रथम,द्वितीय (Photo & Signature) फ़ोटो व हस्ताक्षर (Gender) लिंग संशोधन कर सकते है जो फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी द्वारा होगा जिसकी अंतिम तिथि 21 सितम्बर सांय 6 बजे तक है
 
REET – 2021 परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन हेतु राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 ( REET ) हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भाषा ( प्रथम व द्वितीय ) में संशोधन करने का एक अंतिम अवसर ऑफ लाईन दिया जा रहा है । इस हेतु अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट से निर्धारित प्रारूप डाउनलोड कर रू . 300 / – प्रति संशोधन शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं । निर्धारित आवेदन प्रपत्र REET कार्यालय में 31 अगस्त 2021 तक स्पीड पोस्ट द्वारा स्वीकार किये जाएंगे ।
परीक्षा आयोजन तिथि तक भाषा ( प्रथम व द्वितीय ) के अतिरिक्त सभी प्रकार की श्रेणी यथा ST / SC / OBC / MBC / EWS / भूतपूर्व सैनिक / दिव्यांग / विषय ( ” सामाजिक अध्ययन ” व ” गणित तथा विज्ञान ” ) / वैवाहिक स्थिति में संशोधन हेतु ऑफलाईन रू . 300 / – प्रति संशोधन दर से स्वीकार किये जाएंगे । विधवा श्रेणी के संशोधन निःशुल्क किये जायेंगे । परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के नाम के नाम , पिता के नाम , माता के नाम , पति के नाम में वर्तनी सुधार तथा जन्म तिथि में संशोधन के लिए रू . 300 / – प्रति संशोधन दर से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा । उपरोक्त सभी संशोधन निर्धारित प्रपत्र , जो कि REET की वेबसाईट पर उपलब्ध है , जिन्हें ऑफलाईन प्रस्तुत करना होगा ।
 
 
 
****REET 2021 में लेवल  1 /2 और दोनों में..कितने फॉर्म भरे गए ..?
इसका संपूर्ण DATA नीचे दिया है … 
 
REET 2021 ONLINE फार्म भरते समय हो गई है गलती, तो क्या करे, कैसे होगा रीट के फॉर्म में संशोधन, 
कौनसे भाग में त्रुटि सुधार हो सकता है, 
 

 

 

 
रीट 2021 के ऑनलाइन फॉर्म संशोधन 22 से 25 फ़रवरी 2021 तक किया जाएगा 
 

 

 

 
रीट से जुड़े अपने प्रश्न आप यहां हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर भी पूछ सकते है ..
 
 
 
 
 
आइए देखते है, REET 2017 के ऑनलाइन फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए कितना समय मिला, और कौनसे कौनसे भाग में त्रुटि सुधार का अवसर मिला 
 
 
REET – 2021 के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में Online संशोधन हेतु सूचनार्थ 
 
REET – 2021 हेतु Online आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ओ.टी.पी. आधारित निःशुल्क संशोधन का एक अवसर प्रदान किया जा रहा है । अभ्यर्थी उपरोक्त Website पर दिनांक 22.02.2021 से 25.02.2021 तक Login कर आवेदन पत्र में संशोधन हेतु आवेदन पत्र क्रमांक , अभ्यर्थी का नाम , पिता का नाम , माता का नाम , जन्म दिनांक , परीक्षा स्तर तथा मोबाइल नम्बर देना होगा । उक्त सभी प्रविष्ठियां आवेदन पत्र के अनुसार सही सही भरे जाने पर अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में एक बार ऑन लाइन संशोधन कर सकेगा । जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में REET कार्यालय में संशोधन हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है , उन्हें भी Online संशोधन करना आवश्यक है ।
 अभ्यर्थियों के नाम , पिता का नाम , माता का नाम , जन्म दिनांक और परीक्षा स्तर में Online संशोधन करने की अनुमति नहीं है । 
यह संशोधन ऑफ लाइन करने हेतु अपना प्रार्थना पत्र निर्धारित प्रारूप जो REET की वेबसाइट पर उपलब्ध है , के साथ REET – 2021 के आवेदन पत्र की प्रति तथा संशोधन सम्बन्धित स्वयं द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों के साथ दिनांक 05.03.2021 सायं 6 बजे तक By Post अथवा व्यक्तिशः REET कार्यालय में जमा करवा सकते हैं । परीक्षा स्तर , मोबाईल नम्बर व ई – मेल आई.डी. में संशोधन किसी भी स्तर पर अभी ( ऑनलाईन / ऑफलाईन ) या बाद में भी नहीं किया जा सकेगा । उपरोक्त तिथि के पश्चात् किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा ।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
..

5 thoughts on “REET 2021 ONLINE FORM Correction, How to Edit Reet form”

  1. Language change krne ki process kya hogi plz details de…Or ye ajmer jane ke bare me puri jankari de…Language change krne ke ly bhi document ajmer office post krne honge…Plz bataye

    Reply
  2. hy sir my name anshu from deoli tonk sir galti se board of secondary education rajasthan ajmer ki jagh

    board of secondary education andh pardesh ho gaya to ye eadit hoga kya ?

    Reply

Leave a Comment