VMOU Kota Pre B.Ed 2021 Entrance Exam Date, VMOU Pre B.Ed 2021 Admit Card
Vmou Kota B.Ed 2021 Prospectus Vmou ( वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी) , कोटा हर वर्ष pre Bed परीक्षा आयोजित करती है, जिससे कि जो भी अभ्यर्थी Vmou से B.ed करना चाहते है, वो इस परीक्षा को पास करके यह कोर्स कर सकते है |
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी
B.Ed.(2021-23) प्रवेश परीक्षा दिनांक 19-09-2021 को प्रात: 09.00 बजे से 12.00 बजे तक राजस्थान के संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित होगी |
Vmou से B.Ed करने की संपूर्ण जानकारी, Syllabus , Age limit, योग्यता , नीचे संपूर्ण जानकारी दी हुई है
ज्वॉइन करें VMOU कोटा , टेलीग्राम चैनल 🚀 JOIN
IGNOU से Bed कैसे करे -: Apply Now
Rajasthan Berojgari Bhatta 2020 राजस्थान 3500 ₹ बेरोजगारी भत्ता आवेदन पात्रता, आवेदन कैसे करें
Vmou Pre B.ed 2021 Admit Card
Vmou Pre B.ed Previous Paper 8 NOVEMBER 2020 Download
FINAL & OFFICIAL ANSWER ( VMOU BED ENTRANCE EXAM 8 NOVEMBER 2020) _____CLICK TO DOWNLOAD
Vmou PRE B.ed Model paper Based On syllabus
Vmou से B.Ed करने के लिए योग्यता ( Eligiblity )
1. ऐसे सेवारत प्राइमरी शिक्षक जो निम्नलिखित तीनों योग्यताए एक साथ रखते हों : किसी राजकीय गैर राजकीय ( मान्यता प्राप्त ) विद्यालय में वर्तमान में प्राइमरी कक्षाओं ( कक्षा 1 से 5 अथवा कक्षा 1 से 8 ) को पढ़ाने वाले अध्यापक हों ।
2. जिन्होंने नियमित रूप से बी.एस.टी.सी. ( B.S.T.C. ) डी.एल.एड. ( D.EL.Ed. ) इत्यादि समकक्ष द्विवर्षीय प्राइमरी अध्यापक शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम जो एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त है उत्तीर्ण किया हुआ हो ।
3 . स्नातक ( कला विज्ञान वाणिज्य ) , शिक्षा – शास्त्री / स्नातकोत्तर परीक्षा सामान्य वर्ग न्यूनतम 50 प्रतिशत , बी.टेक स्नातक ( विज्ञान गणित विशेषज्ञता के साथ ) सामान्य वर्ग न्यूनतम 55 प्रतिशत से उत्तीर्ण हों ।
प्रवेश परीक्षा शुल्क बी.एड. पाठ्यक्रम से संबंधित आवश्यक जानकारी -:
[ बी . एड . प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र केवल ऑन – लाइन ही भरा जायेगा , किसी भी स्थिति में आवेदन पत्र ऑफ लाइन या हार्ड कॉपी में स्वीकार नहीं किया जायेगा ]
ऑन लाइन प्रवेश आवेदन फार्म भरने की आरंभिक तिथि : 08-03-2021
ऑन लाइन प्रवेश आवेदन फार्म भरने की अतिम तिथि : 21-06-2021
प्रवेश परीक्षा की स तिथि व समय *******
19 सितम्बर 2021
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी
B.Ed.(2021-23) प्रवेश परीक्षा दिनांक 19-09-2021 को प्रात: 09.00 बजे से 12.00 बजे तक राजस्थान के संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित होगी |
प्रवेश परीक्षा आवेदन केवल ऑन लाइन ही भरा जायेगा किसी भी परिस्थिति में ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
बी.एड. प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र ( Admit Card ) भी परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले केवल ऑन लाइन ही उपलब्ध होगा ।
FEE -: 1000 रूपये ( ई – मित्र / नेट बैंकिंग के माध्यम से )
VMOU Pre B.Ed Prospectus 2021 Download
Vmou kota Pre Bed 2021 Entrance Test Notice Click
2 thoughts on “VMOU PRE BEd Exam Date 2021 , Download Admit Card”
Comments are closed.