Rajasthan jvnl vacancy 2020 में 1540 पदों पर भर्ती होगी भर्ती की स्वीकृति के लिए फाइल विद्युत विभाग मुख्यालय को भेज दी गई है और इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होगी यह भर्ती आईटीआई वह बिना आईटीआई सभी अभ्यर्थियों के लिए होगी लंबे समय से राजस्थान जेवीवीएनएल वैकेंसी 2020 का व्यक्ति को इंतजार था अभी इंतजार खत्म हो चुका है जिसे आप नीचे देख सकते हैं कोरोना संकट के बीच बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है । जयपुर , जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम समेत पांचों सरकारी बिजली कंपनियों में 1540 इंजीनियरों , अधिकारियों व कर्मचारियों की भर्ती होगी । सरकार व वित्त विभाग ने भर्ती की मंजूरी दे दी है । ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी के बाद ही भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी । इसी महीने के अंत तक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा ।
स्वीकृति आदेश -: Download
राजस्थान विधुत विभाग भर्ती 2020 का syllabus exam pattern का ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं |
Rajasthan Vidyut Vibhag Recruitment 2020 Educational Qualification JVVNL Recruitment 2020 :
जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड ने पांचों बिजली कंपनियों में जल्द खुलेगा भर्तियों का पिटारा , गहलोत सरकार ने 1540 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दी स्वीकृति , पर्सनल ऑफिसर , एकाउंट्स ऑफिसर , सहायक अभियंता , कनिष्ठ अभियंता , For AEN / JEN Posts : 4 year Engineer Degree or Equivalent Course . For Information Assistant : Graduation or polytechnic diploma or Equivalent Course . Other Posts : 10th , 12th , ITI , RS – Cit .
कनिष्ठ विद्युत निरीक्षक : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से विद्युत अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अहर्ता या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा . हेल्पर ( तकनीकी पद से सलंग्न ) : सेकेंडरी के साथ राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाण पत्र या विद्युत ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र . अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन के समय अपडेट की जाएगी .
RAJASTHAN Vidyut Vibhag Recruitment 2020 Selection Process