RSMSSB NTT BHARTI 2018 NEW NOTICE FOR Absent Candidates in Document Verification

Rssb NTT vacancy 2018 

New notice released 

बोर्ड द्वारा समेकित बाल विकास सेवाएं विभाग के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक हेतु गैर अनुसूचति क्षेत्र के 1000 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 310 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 15/2018 दिनांक 21.08.2018 को जारी कर बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे इसके बाद अति पिछडा वर्ग के अतिरिक्त सृजित 40 पद सम्मिलित किये गये । उक्त्त पदों पर भर्ती की परीक्षा दिनांक 24.02.2019 को आयोजित की गई थी । उक्त परीक्षा का परिणाम बोर्ड द्वारा दिनांक 31.07 . 2020 को जारी कर वरियता के आधार पर श्रेणीवार रिक्त पदों का 1.5 गुणा अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिये सूचीबद्ध किया गया । पूर्व प्राथमिक शिक्षक अध्यापक भर्ती परीक्षा -2018 में सूर्च अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं मूल दस्तावेजों का सत्यापन दिनांक 03.09.2019 से दिनांक 18.09.2019 तक निदेशालय , समेकित बाल विकास सेवाऐं , महिला एवं बाल विकास विभाग , 2 , जल पथ , गांधी नगर जयपुर में किये जाने हेतु जाने हेतु बोर्ड के कार्यालय आदेश दिनांक 16.08.2019 द्वारा सूचित किया गया था । इनमें से अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से इस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि वे उनके रोलनम्बर के आगे अंकित दिनांक को प्रातः 10.00 बजे निदेशालय , समेकित बाल विकास सेवाऐं , महिला एवं बाल विकास विभाग , 2. जल पथ , गांधी नगर जयपुर पर पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु आवश्यक रूप से उपस्थित होवें अन्यथा उनका पूर्णतया अनन्तिम ( Purely Provisionally ) सूची में शामिल किया गया नाम निरस्त कर दिया जावेगा । इसके बाद उनको कोई अंतिम अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा । अनुपस्थित रहे सूचीबद्ध अभ्यर्थी पात्रता की जांच के समय अपने साथ विस्तृत आवेदन पत्र ( दो प्रतियों में ) भरकर लावेगें । साथ ही अपनी शैक्षणिक योग्यता , आयु , श्रेणी ( अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछडा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग ) , विशेष श्रेणी ( भूतपूर्व सैनिक , उत्कृष्ट खिलाडी , विशेष योग्यजन , अनुसूचित क्षेत्र ) , चरित्र , पैवाहिक स्थिति ( विधवा , परित्यकता ) , संतान संबंधी , सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण – पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वंय का पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लावें ।

Download Notice

Click here to Download