Rajasthan Scooty Yojana 2022 Online form , How to fill it :Rajasthan Kalibai Scooty Yojana 2022 Kalibai Scooty Vitaran Yojana 2022 Free Scooty Yojana 2021 Eligibility Online Form : Kalibai Scooty Scheme 2022 : राजस्थान स्कूटी योजना राजस्थान के मूल रूप से निवास करने वाली छात्राओं के लिए है EWS स्कूटी योजना 2022 के ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2022 तक भरे जाएंगे,जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Bser)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण में पूर्णता 65 % या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं CBSE वालो को न्यूनतम 75 प्रतिशत होने पर योग्य है आवेदन करने के लिए, तथा राजस्थान स्थित राजकीय महाविद्यालय राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय में स्नातक डिग्री प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत हो उनको एक हजार स्कूटी स्वीकार कर निशुल्क वितरित की जाएगी नियमित अध्ययनरत छात्राओं को 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण में प्राप्तांक प्रतिशत की वरीयता सूची तैयार की जाएगी । राजस्थान फ्री स्कूटी योजना के ऑनलाइन फार्म की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी है व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है
Rajasthan Scooty Yojana 2022 Required Documents List
- छात्रा का आधार कार्ड (अनिवार्य)
- छात्रा का जातिगत प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
- छात्रा के photo & signature
- छात्रा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
- छात्रा के माता – पिता की वार्षिक आय का प्रमाण
- छात्रा का स्वयं का बैंक अकाउंट
- छात्रा का स्वयं का या छात्रा के माता – पिता का मोबइल नंबर . और E-mail Id
HOW TO FILL Rajasthan Kalibai Scooty Yojana 2022 FORM STEP BY STEP
Rajasthan Scooty Yojana 2022 का online Form आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके भर सकते है, अगर फिर भी आपको कोई समस्या हो तो आप हमें टेलीग्राम पर पूछ सकते है,तुरंत जवाब मिलेगा
आवेदक को सबसे पहले SSO पर अपने आईडी पासवर्ड Enter करके LOGIN करना है, (अगर रजिस्टर नही है, तो आधार कार्ड अथवा जन आधार से रजिस्टर करें ) एसएसओ आईडी लॉग इन करने के बाद में इस पेज पर ‘ Department Name ‘ के सेक्शन में पर क्लिक करके hte.rajasthan.gov.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है । अब वहां आपको इंस्ट्रक्शंस के अनुसार फॉर्म भरना है,जैसे शैक्षिक सत्र , विश्वविद्यालय , प्रवेश , 10 वीं 12 वीं के प्रतिशत , जन्मतिथि आदि भर कर नीचे दिये गए ” Submit ” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट कर देना है ।