Shramoday Vidyalay Recruitment 2022 आवासीय विद्यालय में निकली PGT PGT लाइब्रेरियन स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती

शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय मंगेली , जबलपुर ( म.प्र . ) ( मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमोदय विद्यालय संचालन समिति भोपाल द्वारा संचालित ) पता – प्रमोदय आवासीय विद्यालय , ग्राम – मंगेली होम गार्ड ट्रेनिंग सेन्टर के पास नामपुर मंडला बायपास , जबलपुर ( म .प्र . ) – 482051 ( ईमेल- svjexam@gmail.com , फोन नंबर 9826471857 ) विज्ञप्ति सत्र 2022-23 हेतु शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय मंगेली , जबलपुर में अनुबंधित ( अंशकालिक ) आधार पर प्रशिक्षित स्रातक शिक्षक , खातकोत्तर शिक्षक , लाइब्रेरियन , विशेष शिक्षक Educator ) एवं वेलनेस शिक्षक ( Special ( Wellness Teacher ) के पदों पर भर्ती निकली है । इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी श्रमोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किये हुए आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर समस्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ दिनांक 09/03/2022 से 19/03/2022 शाम 5 बजे तक विद्यालय को ईमेल अथवा विद्यालय कार्य दिवसों में ( 9:00 AM to 5:00 PM ) उपस्थित होकर जमा कर सकेंगे । निर्धारित समयावधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे | नियुक्ति सम्बंधित विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र के लिए विद्यालय की वेबसाईट http://www.shramodayvidyalay.mp.gov.in/ का अवलोकन करें । श्रमोदय आवासीय विद्यालय भर्ती के पदों की योग्यता, आयु , चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Shramoday Vidyalay Recruitment 2022 Instructions

सत्र 2022-23 के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु दिशा निर्देश

1. श्रमोदय आवासीय विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु रिक्त पदों ( TGT एवं PGT ) के विरुद्ध अतिथि शिक्षको की सेवाएँ एवं चयन जिलास्तरीय समिति के माध्यम से की जायेगी ।

2. श्रमोदय आवासीय विद्यालय में संविदा के रिक्त शैक्षणिक पदों अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ तत्काल प्रभाव समाप्त मानी जावेगी । शिक्षकों की पदस्थापना होते ही

3. अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश अवधि में नहीं ली जायेगी ।

4. CTET उत्तीर्ण TGT अतिथि शिक्षक को प्रतिमाह मानदेय राशि रूपये 26250 / – तथा जिनके द्वारा CTET परीक्षा उत्तीर्ण नही की गयी है उन्हें मासिक मानदेय राशि रूपये 15000 / – देय होगी ।

5. PGT अतिथि शिक्षक को मासिक मानदेय राशि रूपये 27500 / – देय होगी ।

6. आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाइट http://www.shramodayvidyalay.mp.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं ।

7. एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने पर पृथक – पृथक आवेदन देना अनिवार्य होगा ।

8. अनुभव और योग्यता में वरीयता आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा । 9. किसी भी परिस्थिति में साक्षात्कार समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।

10. चयनित अभ्यर्थियों को आवासीय परिसर में ही रहकर सेवाएँ देनी होगी । 11. अंतिम चयन पैनल में नाम आना नियुक्ति का आधार नहीं माना जायेगा । विद्यालय द्वारा आवश्यकतानुसार पद रिक्त होने पर चयनित प्रत्याशी को वरिष्ठता क्रम से बुलाया जायेगा ।

12. साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का टीए / डीए नही दिया जायेगा ।

13. सेवा केवल सत्र 2022-23 के लिये पूर्णतः अंशकालीन , अनुबंधित होगी ।

14. नियुक्ति उपरांत कार्य संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में सेवाएँ समाप्त कर दी जावेगी जिसमे संस्था प्राचार्य का निर्णय अंतिम होगा ।

15. यह नियुक्ति एक वैकल्पिक व्यवस्था है जिसे आधार मानकर नियमित नियुक्ति का दावा मान्य नही होगा ।

Shramoday Vidyalay Recruitment 2022 Qualifications

श्रमोदय आवासीय विद्यालय में निकली भर्ती के पदों के लिए योग्यता की विस्तृत जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते है , ताकि भ्रमित न हो, इसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।

How to Apply

आवेदन पत्र विद्यालय ईमेल- svjexam@gmail.com के माध्यम से अथवा स्वयं निम्र पते पर श्रमोदय आवासीय विद्यालय , ग्राम – मंगेली , होम गार्ड ट्रेनिंग सेन्टर के पास , नागपुर मंडला बायपास , जबलपुर ( म.प्र . ) – 482051 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ( फोन नंबर 9826471857 ) ।

Note: Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Application form

Important Links

Official WebsiteVisit
NotificationDownload
Library Sci Jobs updates TelegramJoin Telegram
IIT Ropar Library Professional Trainees Recruitment 2022 Apply now For 20,000 Stipend JobApply Now

Leave a Comment