शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय मंगेली , जबलपुर ( म.प्र . ) ( मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमोदय विद्यालय संचालन समिति भोपाल द्वारा संचालित ) पता – प्रमोदय आवासीय विद्यालय , ग्राम – मंगेली होम गार्ड ट्रेनिंग सेन्टर के पास नामपुर मंडला बायपास , जबलपुर ( म .प्र . ) – 482051 ( ईमेल- svjexam@gmail.com , फोन नंबर 9826471857 ) विज्ञप्ति सत्र 2022-23 हेतु शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय मंगेली , जबलपुर में अनुबंधित ( अंशकालिक ) आधार पर प्रशिक्षित स्रातक शिक्षक , खातकोत्तर शिक्षक , लाइब्रेरियन , विशेष शिक्षक Educator ) एवं वेलनेस शिक्षक ( Special ( Wellness Teacher ) के पदों पर भर्ती निकली है । इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी श्रमोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किये हुए आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर समस्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ दिनांक 09/03/2022 से 19/03/2022 शाम 5 बजे तक विद्यालय को ईमेल अथवा विद्यालय कार्य दिवसों में ( 9:00 AM to 5:00 PM ) उपस्थित होकर जमा कर सकेंगे । निर्धारित समयावधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे | नियुक्ति सम्बंधित विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र के लिए विद्यालय की वेबसाईट http://www.shramodayvidyalay.mp.gov.in/ का अवलोकन करें । श्रमोदय आवासीय विद्यालय भर्ती के पदों की योग्यता, आयु , चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
Shramoday Vidyalay Recruitment 2022 Instructions
सत्र 2022-23 के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु दिशा निर्देश
1. श्रमोदय आवासीय विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु रिक्त पदों ( TGT एवं PGT ) के विरुद्ध अतिथि शिक्षको की सेवाएँ एवं चयन जिलास्तरीय समिति के माध्यम से की जायेगी ।
2. श्रमोदय आवासीय विद्यालय में संविदा के रिक्त शैक्षणिक पदों अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ तत्काल प्रभाव समाप्त मानी जावेगी । शिक्षकों की पदस्थापना होते ही
3. अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश अवधि में नहीं ली जायेगी ।
4. CTET उत्तीर्ण TGT अतिथि शिक्षक को प्रतिमाह मानदेय राशि रूपये 26250 / – तथा जिनके द्वारा CTET परीक्षा उत्तीर्ण नही की गयी है उन्हें मासिक मानदेय राशि रूपये 15000 / – देय होगी ।
5. PGT अतिथि शिक्षक को मासिक मानदेय राशि रूपये 27500 / – देय होगी ।
6. आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाइट http://www.shramodayvidyalay.mp.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं ।
7. एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने पर पृथक – पृथक आवेदन देना अनिवार्य होगा ।
8. अनुभव और योग्यता में वरीयता आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा । 9. किसी भी परिस्थिति में साक्षात्कार समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
10. चयनित अभ्यर्थियों को आवासीय परिसर में ही रहकर सेवाएँ देनी होगी । 11. अंतिम चयन पैनल में नाम आना नियुक्ति का आधार नहीं माना जायेगा । विद्यालय द्वारा आवश्यकतानुसार पद रिक्त होने पर चयनित प्रत्याशी को वरिष्ठता क्रम से बुलाया जायेगा ।
12. साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का टीए / डीए नही दिया जायेगा ।
13. सेवा केवल सत्र 2022-23 के लिये पूर्णतः अंशकालीन , अनुबंधित होगी ।
14. नियुक्ति उपरांत कार्य संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में सेवाएँ समाप्त कर दी जावेगी जिसमे संस्था प्राचार्य का निर्णय अंतिम होगा ।
15. यह नियुक्ति एक वैकल्पिक व्यवस्था है जिसे आधार मानकर नियमित नियुक्ति का दावा मान्य नही होगा ।
Shramoday Vidyalay Recruitment 2022 Qualifications
श्रमोदय आवासीय विद्यालय में निकली भर्ती के पदों के लिए योग्यता की विस्तृत जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते है , ताकि भ्रमित न हो, इसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।
How to Apply
आवेदन पत्र विद्यालय ईमेल- svjexam@gmail.com के माध्यम से अथवा स्वयं निम्र पते पर श्रमोदय आवासीय विद्यालय , ग्राम – मंगेली , होम गार्ड ट्रेनिंग सेन्टर के पास , नागपुर मंडला बायपास , जबलपुर ( म.प्र . ) – 482051 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ( फोन नंबर 9826471857 ) ।
Note: Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Application form
Important Links
Official Website | Visit |
Notification | Download |
Library Sci Jobs updates Telegram | Join Telegram |
IIT Ropar Library Professional Trainees Recruitment 2022 Apply now For 20,000 Stipend Job | Apply Now |