डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन परीक्षा 2020 की कट ऑफ कितनी जा सकती है ??
डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन परीक्षा 2020 के लिए आपका SAFE SCORE क्या होना चाहिए ??
डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन परीक्षा 2020
परीक्षा पैटर्न
डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन परीक्षा के पेपर में दो भाग होंगे _
SECTION-A & SECTION-B
दोनों भागों मे 100- 100 प्रश्न होंगे
कुल प्रश्न 200
कुल अंक – 200
SECTION A डीएसएसएसबी की सभी परीक्षा के लिए समान है इसमें जो पाठ्यक्रम सिलेबस दिया गया है वह अन्य सभी परीक्षाओं में भी समान है |
Section B इसमें आपके लाइब्रेरी साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे |
दोनों सेक्शन में अलग- अलग के अनुसार न्यूनतम अंक प्रतिशत लाने होंगे जैसे
सामान्य श्रेणी के लिए = 40%
ओबीसी के लिए = 35%
Sc / st = 30%
डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन परीक्षा दोनों सेक्शन को मिलाकर कम से कम 120 नंबर लाने होंगे
जैसे सेक्शन A ए के अंदर आप 60 नंबर लाते हैं 100 में से 4 सेक्शन बी में आप 65 नंबर लाते हैं 100 में से
तो कुल 125 नंबर होंगे 200 में से
इस तरह आप अपना सेफ स्कोर लेकर चले |
ध्यान रहे इस परीक्षा में मार्किंग भी होगी |
0.25 की
लाइब्रेरियन परीक्षा से जुड़ी तैयारी करने के लिए इस चैनल पर जाएं
YouTube channel name -:
it is Neha Educator
इस परीक्षा से जुड़े अगर आपको और भी सवाल आपके मन में हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और बाकी सभी सवालों के जवाब मैंने अपने यूट्यूब वीडियोस में दे दिए हैं तो वहां जाकर देख सकते हैं |
डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको चाहिए कि डीएसएसएसबी द्वारा करवाई गई अब तक की सभी परीक्षाओं के सेक्शन 1 के सभी प्रश्नों को आप हल करें जिससे कि आपका शिक्षण एक तो अच्छे से कंप्लीट हो जाएगा |
#dsssb
#dsssbLibrarian