Gargi Award Scheme 2021 Online Application Form, Documents,Eligibility-;
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021 हर वर्ष फरवरी माह में दिया जाता है 10 वीं और 12 वीं कक्षा में जिन छात्रों ने 75 % या उससे अधिक लाए हैं वह चाहता है राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021 के लिए योग्य हैं होनार बेटियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने व प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की की शुरुआत की गई दोनों ही योजनाओं का पुरस्कार जनवरी फरवरी माह में दिए जाते हैं
शिक्षा विभाग की ओर से 12 वीं कक्षा तक बेटियों का नामांकन बढ़ाने पढ़ाई निरंतर रखने के लिए गार्गी पुरस्कार देने की योजना चलाई गई दसवीं में 75 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए 11 वीं में अध्ययनरत होने की शर्त रख दी गई है अगर कोई छात्रा दसवीं के बाद 11 वीं प्रवेश नहीं लेती है तो वह गार्गी पुरस्कार के लिए योग्य नहीं है भले ही उसने दसवीं में 75 % अंक प्राप्त किए हो
गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत 3000 या ₹ 5000 तक पहुंचाना राशि दी जाती है
Gargi puraskar 2021 Online application form Eligiblity -;
गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता / पात्रता लाभार्थी ( लड़की ) राजस्थान की निवासी होना चाहिए . छात्रा की Class 12 तक पढाई की होनी चाहिए . कक्षा 10 व 12 मे 75 प्रतिशत से उपर अंक होने चाहिए . छात्रा का बैंक मे स्वयं का खाता होना चाहिए क्योंकि पुरस्कार के रूप मे राशि चेक द्वारा दी जाएगी .
Gargi Puraskar Yojana Rajasthan Benifits
इस योजना के शुरू करने के बाद हर साल गार्गी पुरुष्कार लेने वाली बालिकाओं की संख्या बढ़ती जा रही है इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि गार्गी पुरस्कार लेने के लिए कितनी बालिकाएं प्रोसाइज हो रही है . इससे ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा . योजना मे छात्रा द्वारा Class 11th मे प्रवेश लेने पर 3000 रु . तक दिए जाते है तथा Class 12th के बाद 5000 रु . तक दिए जाते है .
Gargi purashkar Yojana 2021 Required Documents
गार्गी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
1. क्लास 10th अथवा 12th की मार्कशीट / अंकतालिका
2.लाभार्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र
3.आधार कार्ड
4. Passport Size Photo
राशि प्राप्त करने के लिए बैंक मे खाता होना आवश्यक है
Gargi purashkar Yojana 2021 application form
1. उन छात्राओं को तक आवेदन पत्र के साथ अध्ययनरत प्रमाण पत्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जमा करवाना होगा ।
2. गार्गी पुरस्कार 2021 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन करना होगा आवेदन करने का लिंक डायरेक्ट नीचे दे रखा है
3. इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद गार्गी पुरस्कार 2021 का लिंक दिखाई देगा
4. लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का कुछ भी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरिए 5. सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
Download Notification -: Click
Online form- Click
Official Website – Click