मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ग्रंथपाल परीक्षा – 2022 का विज्ञापन जारी कर दिया है, उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन हेतु ग्रंथपाल के पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन विज्ञापन क्रमांक 52/2022/ 30.12.2022 उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के तहत लाइब्रेरियन के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.07.2023 दोपहर 12.00 बजे तक एमपीपीएससी लाइब्रेरियन योग्यता, आयु, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें, MPSC ग्रंथपाल परीक्षा पैटर्न और सिलेबस,एमपीपीएससी लाइब्रेरियन भर्ती की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है MPPSC Librarian 255 Post Recruitment 2023 Application form, MPPSC Librarian 255 Post Recruitment 2023 new notices,
Important Directions
महत्वपूर्ण निर्देश, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ग्रंथपाल परीक्षा – 2022
A. आवेदन पत्र भरने संबंधित आवश्यक निर्देश :-
- उपरोक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20.04.2023 को ( दोपहर 12:00 बजे) से दिनांक 31.07.2023 ( दोपहर 12:00 बजे) तक www.mponline.gov.in तथा www.mppsc.mp.gov.in पर भरे जा सकेंगे। इसके पश्चात ये लिंक बंद हो जाएगी।
- ग्रंथपाल के पदों हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे । अन्य किसी भी प्रकार से भेजे गए आवेदन-पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।
B. आयु की गणना :-
- आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के संदर्भ में की जाएगी ।
आयु की गणना हेतु वही जन्मतिथि मान्य होगी जो अभ्यर्थी की 10 वीं (High School) की अंकसूची में अंकित है। अतः अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र मे उक्त अंक-सूची में उल्लेखित नाम, पिता का नाम तथा जन्मतिथि का ही उल्लेख करें।
एक मात्र ऐसा यूट्यूब चैनल जहां आपको मिले लाइब्रेरियन जॉब्स की जानकारी
Vacancy Details Librarian Post
पद का विवरण (A) विभाग का नाम
मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग
(B) श्रेणी राजपत्रित द्वितीय श्रेणी
(C) पद स्थिति स्थायी
(D) वेतनमान युक्तियुक्त एंट्री पे रु 57,700 अकादमिक स्तर= 10
(E) कर्तव्य शैक्षणिक कार्य
(F) पद का नाम ग्रंथपाल Librarian
Essential Qualifications
(G) अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता : (1) कम से कम 55 प्रतिशत अंको (अथवा जहां ग्रेडिंग प्रणाली लागू हो वहां पाइंट स्कैल में समतुल्य ग्रेड) के साथ पुस्तकालय विज्ञान, सूचना विज्ञान अथवा प्रलेखन विज्ञान में निष्णायत उपाधि अथवा समतुल्य पेशेवर उपाधि 2/ पुस्तकालय में कम्प्यूटरिकरण के ज्ञान के साथ सतत् रूप से बेहतर शैक्षणिक रिकार्ड 3/ उपर्युक्त अर्हताओं को पूरा करने के अलावा अभ्यर्थी को वि.अ.आ.. सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) अथवा विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्यायित समान परीक्षा यथा एसएलईटी/एसईटी उत्तीर्ण करनी होगी अथवा जिन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (एमफिल/पीएचडी उपाधि प्रदान करने के लिए न्यूनतम मानक व प्रक्रिया) विनियम, 2009 अथवा 2016 एवं समय-समय पर इनमें किए गए संशोधनों, जैसा भी मामला हो, के अनुसार पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई हो। बशर्ते कि दिनांक 11 जुलाई 2009 से पूर्व पीएच.डी. की
उपाधि के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी ऐसी उपाधि प्रदान करने वाली संस्थाओं के मौजूदा अध्यादेशों/उपविधियों/विनियमों के उपबंधों द्वारा अभिशासित होंगे तथा ऐसे पीएच.डी. अभ्यर्थियों द्वारा निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने के अध्याधीन विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों/संस्थाओं में सहायक आचार्य अथवा समकक्ष पदों पर भर्ती और नियुक्ति के लिए एनईटी / एसएलईटी/एसईटी की अपेक्षाओं से छूट प्राप्त होगी।
क) अभ्यर्थी को पीएचडी की उपाधि केवल नियमित पद्धति से प्रदान की गई हो।
ख) पीएचडी शोध प्रबंध का कम से कम दो बाह्रय परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन किया गया हो।
ग) पीएचडी के लिए अभ्यर्थी की एक खुली मौखिक परीक्षा आयोजित की गई हो।
घ) अभ्यर्थी ने अपने पीएचडी कार्य से दो अनुसंधान पत्रों को प्रकाशित किया हो, जिनमें
से कम से कम एक रेफर्ड जर्नल में प्रकाशित हुआ हो। 3) अभ्यर्थी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग/आईसीएसएसआर/सीएसआईआर अथवा इसी प्रकार की एजेंसी द्वारा प्रायोजित/ वित्तपोषितांसहायता प्राप्त सम्मेलनों/विचार गोष्टियों में अपने पीएचडी कार्यों के आधार पर कम से कम दो पत्रों को प्रस्तुत किए हों।
नोट 1. इन शर्तों को पूरा करने को संबंधित विश्वविद्यालय के कुल सचिव अथवा संकाय अध्यक्ष (शैक्षणिक कार्य) द्वारा अभिप्रमाणित किया जाएगा। 2. ऐसे निष्णायत कार्यक्रमों में एनईटी/एसएलईटी/एसईटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अपेक्षित नहीं होगा, जिसके लिए वि.अ.आ. सीएसआईआर द्वारा एनईटी / एसएलईटी / एसईटी अथवा वि.अ.आ. द्वारा एस.एल.ई.टी./ एसईटी जैसी परीक्षा आयोजित नहीं की जाती हो।
Age Limit
(H) आयु सीमा: आयु संगणना तिथि- 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 40 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो। 01.01.2023
आवेदक के पास उपर्युक्त अर्हताएं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.07.2023 तक होना चाहिए आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद किसी भी तिथि को उक्त अर्हतायें अर्जित करने वाले आवेदक विज्ञापित पदों हेतु विचारित होने की पात्रता नहीं रखेंगे।
Selection Process
चयन प्रक्रिया :-
(1) उपरोक्त पदों पर अंतिम चयन ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांक तथा यदि अभ्यर्थी मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि विद्वान (ग्रंथपाल) है तो इस रूप में कार्यानुभव के आधार पर देय वरीयता अंक के योग के गुणानुक्रम के आधार पर होगा।
(2) ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न-पत्र में कम से कम 40 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर तथा दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को अंकों में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस प्रकार उनके लिए लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र में कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा 40% तथा 30% अंकों की गणना में अतिथि विद्वानों को देय वरीयता अंक सम्मिलित नहीं होंगे।
(3) परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों में अतिथि विद्वानों को देय वरीयता अंक जोड़कर प्राप्त अंकों केगुणानुक्रम के आधार पर चयन सूची जारी की जाएगी।
(4) आयोग की परीक्षा प्रणाली में पुनर्मूल्यांकन / पुनर्गणना का कोई प्रावधान नहीं है। इस विषय में प्राप्त अभ्यावेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। चयन परिणाम प्रकाशित होने के बाद भी यदि कोई कंप्यूटर त्रुटि / लिपिकीय त्रुटि ध्यान में आती है तो आयोग को चयन परिणाम सुधारने का अधिकार सुरक्षित है।
प्रतियोगी परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से (वस्तुनिष्ठ ओ. एम. आर. आधारित) आयोजित की जाएगी। ओ. एम. आर. संबंधित निर्देश हेतु परिशिष्ट 4 (आप्टिकल स्कैनर द्वारा पढ़ी जाने वाली ओ. एम. आर. सीट के उपयोग संबंधी निर्देश तथा अन्य अनुदेश) का अवलोकन करें। यदि ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा आयोजित की जाती है तो उससे संबंधित निर्देशा यथासमय आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर प्रकाशित किए जाएंगे। परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम एवं परीक्षा तिथि तथा परीक्षा केन्द्रों की जानकारी यथासमय आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी।
important Links
शुद्धि पत्र क्रमांक – 02/52/2022 एवं 53/2022 दिनांक-31-03-2023, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी के पदों की पूर्ति हेतु परीक्षा 2022, अर्हकारी अंकों में 05 प्रतिशत अंकों की छूट के संदर्भ में । | Download |
Vigyapti Regarding Extension of Last Date of Online Application Form of Librarian Exam 2022 , Sport Officer Exam 2022 and Assistant Professor Exam 2022 Dated 10/01/2023 | Download |
Vigyapti regarding caveat on advertisement of Librarian Examination Dated 05-01-2023 | Download |
Video Link | Watch Now |
Application Form Starts From | 20/04/2023 |
Application Form Last Date | 31/07/2023 |
Latest Updates | Visit |
Official Advertisement | Download |
Librarian Jobs Telegram For Daily Librarian Jobs Notifications | Join Now |
How to Apply Application | Apply Online At www.mppsc.mp.gov.in |
MPSC Librarian Syllabus Pdf | Download |