Rajasthan Contractual English Medium Teacher Recruitment 2023 सहायक अध्यापक, लेवल प्रथम व सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय संविदा भर्ती 2023

Rajasthan English Medium Teacher Recruitment 2023 : सहायक अध्यापक, लेवल प्रथम व सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय संविदा भर्ती 2023 राजस्थान के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 9712 पदों पर निकली भर्ती: राजस्थान इंग्लिश मीडियम टीचर भर्ती 2023 के 9,712 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है राजस्थान संविदा शिक्षक भर्ती 2023 अधिसूचना, राजस्थान अंग्रेजी माध्यम शिक्षक भर्ती 2023 स्कूल वार पोस्ट विवरण, राजस्थान संविदा शिक्षक भर्ती 2023 पोस्ट विवरण, राजस्थान संविदा भर्ती अंग्रेजी शिक्षक रिक्ति 2023 अधिसूचना, राजस्थान संविदा भर्ती सिविल पदों के लिए नियम 2023 रिक्ति, राजस्थान अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 अधिसूचना, राजस्थान अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 फॉर्म प्रारंभ तिथि, राजस्थान अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 अंतिम तिथि, राजस्थान अंग्रेजी माध्यम स्कूल संविदा शिक्षक भर्ती 2023 अधिसूचना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय अतिथि संकाय 2023 ऑनलाइन आवेदन पत्र राजस्थान के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 9,712 पदों पर भर्ती , राजस्थान महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल असिस्टेंट टीचर भर्ती 2023, आयु योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें, संपूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है।

Vacancy Details

सहायक अध्यापक, लेवल प्रथम व सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय संविदा भर्ती 2023 माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)/ राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के प्रावधानों के अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में सहायक अध्यापक लेवल प्रथम एवं सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) के पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु निम्नानुसार ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं :-

AreaLevelVacancy
NTSPLevel-16670
Level-2 English1219
Level-2 Maths1219
TSP Level-1470
Level-2 English67
Level-2 Maths67
Total 9,712

उक्त पदों हेतु इच्छुक आवेदक निम्नानुसार निर्धारित अवधि में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने की अवधि दिनांक: 31.01.2023 से दिनांक 01.03.2023 के रात्रि 12:00 बजे तक रहेगी. उक्त अवधि के उपरान्त लिंक स्वतः ही निष्क्रिय हो जायेगा। 2. इच्छुक आवेदक उक्त निर्धारित अवधि में http://sso.rajasthan.gov.in अथवा http:/recruitment.rajasthan.gov.in वेबसाईट पर 550 10 के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत विज्ञाशियाँ तथा जिलेवार पदों का विवरण विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/secondary पर उपलब्ध है।
  • ऑनलाईन आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपने से संबंधित वर्ग / श्रेणी के विज्ञापित पदों हेतु जारी विस्तृत विज्ञप्ति एवं राजस्थान सिविल सेवा पदों पर संविदा पर रखा जाना, नियम 2022 की अधिसूचना का सावधानी पूर्वक अध्ययन कर स्वयं की पात्रता सुनिश्चित करने के उपरान्त ही आवेदन करें।
  • इच्छुक आवेदक को उसकी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार संबंधित पद हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। एक से
  • अधिक पद की योग्यता एवं पात्रता होने पर प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन पत्र भरना होगा, ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • विज्ञापित पदों में राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट देय होगी। ६. गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP AREA ) के विज्ञापित पदों के विरुद्ध अनुसूचित क्षेत्र ( TSP AREA) सहित सम्पूर्ण राजस्थान एवं
  • राजस्थान के बाहर के निवासी आवेदन कर सकते है। 7. अनुसूचित क्षेत्र ( TSP AREA) के विज्ञापित पदों के विरुद्ध केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी / सदभावी निवासी ही आवेदन करने हेतु पात्र है।
  • ऑनलाईन आवेदन पत्र अन्तिम रूप से SUBMIT करने के पश्चात आवेदन में किसी भी प्रकार का परिवर्तन (Editing) अनुज्ञेय नहीं होगा तथा Editing, गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु के लिये कोई प्रार्थना पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। अभ्यार्थी ऑनलाईन आवेदन अन्तिम रूप से SUBMIT करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेवे कि ई-मित्र जन सुविधा केन्द्र स्वयं द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां सही भरी हुई है। गलत सूचनाएं अंकित करने एवं कूटरचित दस्तावेजों के अपलोड करने पर अभ्यर्थी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Important Links

राजस्थान के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा के आधार पर 9712 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी यानी शिक्षक संविदा के आधार पर लगाए जाएंगे इसमें सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के पद रखे गए हैं इसके साथ ही सहायक अध्यापक लेवल 7140 द्वितीय में गणित के 1286 और अंग्रेजी के 1286 पद रखे गए हैं राजस्थान इंग्लिश मीडियम टीचर रिक्रूटमेंट 2023 संविदा के आधार पर की जाएगी इस भर्ती के लिए शेक्षणिक योग्यता के 75 परसेंट और प्रशेक्षणिक योग्यता के 25% अंको को जोड़कर जिला स्तर पर चयन किया जाएगा।

Qualifications, Salary, Selection ProcedureWatch Video
Official Notification Download
Online Application From Starts From 31/01/2023
Online Application From Ends01/03/2023

Leave a Comment