Rajasthan EWS Students Scholarship 2022 Form आर्थिक आर्थिक पिछड़ा वर्ग के सामान्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना

Rajasthan EWS Students Scholarship 2022 : राजस्थान के EWS या जनरल कैटेगरी के आर्थिक पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी 10 वी और 12 वीं के अंको के आधार पर छात्रवृति, इस छात्रवृति की संपूर्ण जनक्रो आप इस पोस्ट में देख सकते है, तो नीचे तक इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। आर्थिक आर्थिक पिछड़ा वर्ग के सामान्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दगवीं एवं बारहवी की परीक्षा में प्रत्येक संवर्ग ( वाणिज्य , विज्ञान , कला ) की घोषित मेरिट में प्रथम 100 विद्यार्थियों को एकमुश्त 15000 / – रुपये और प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे |

आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के सामान्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना के आवेदन शालादर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहे है। योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा में प्रत्येक संकाय (विज्ञान, वाणिज्य, कला) की घोषित राज्य स्तरीय मेरिट में आने वाले प्रथम 100-100 विद्यार्थियों को एक मुश्त 15000/- रु एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए संलग्न आदेश को पढ़े अथवा अपने विद्यालय के संस्था प्रधान से संपर्क करें।

Rajasthan EWS Students Scholarship 2022 Eligiblity

1. विद्यार्थी आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग से होना चाहिए ।

2. विद्यार्थी के माता – पिता / संरक्षक की वार्षिक आय समस्त स्रोतों से 2,50,000 / – ( दो लाख पचास हजार रुपये ) से कम हो ।

3. मध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान , अजमेर की परीक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही पात्र होंगे ।

4 . अंतिम वरीयता अंक पर एक से अधिक विद्यार्थी होने की स्थिति में क्रमशः अनिवार्य विषय अंग्रेजी व हिंदी में अधिक अंक प्राप्त करने वाला विद्यार्थी पात्र होगा । यदि इन दोनों विषयों में भी अंक सामान होते है तो अधिक उम्र वाला विद्यार्थी पात्र होगा ( ication .

5. माननीय मुख्यमंत्री की वर्ष 2017-18 की बजट घोषणा संख्या 155.0.0 के अंतर्गत पात्र छात्राएं जिन्होंने एकमुश्त 15000 / – रुपये और प्रशस्ति पत्र दिए जाने का विकल्प दिया है तो छात्राएं बजट घोषणा 155.0.0 तथा वर्ष 2018 19 की बजट घोषणा संख्या 133.02.0 ( आर्थिक पिछड़ा सामान्य वर्ग की मेधावी छात्राओं हेतु स्कूटी योजना में से किसी एक योजना के चयन का विकल्प दे सकेगी ।

6. योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को अन्य योजनाओं ( यथा- साईकल / ट्रांसपोर्ट वाउचर एवं लैपटॉप आदि योजनाओं में पात्र होने पर ) का लाभ भी देय होगा ।

7. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं बारहवीं एवं प्रवेशिका तथा वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा में घोषित परिणाम में वरीयतानुसार स्थान प्राप्त करने वाले पात्र विद्यार्थीयों की संख्या निम्नानुसार होगी –

क्रं.संकक्षापरीक्षा का नामविद्यार्थियों की संख्या
110thमाध्यमिक परीक्षा98
210thप्रवेशिका परीक्षा02
312thउच्च माध्यमिक कला वर्ग98
412thउच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग98
512thउच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग98
612thवरिष्ठ उपाध्याय06
योग400

Rajasthan EWS Students Scholarship 2022 Benefit

योजना के तहत वरीयता सूची में आने वाले समस्त पात्र विद्यार्थीयों को एपगुश्त 15000 / – रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे | पात्र विद्यार्थीयों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि DBT के माध्यम से सीधे ही विद्यार्थीयों के बैंक खाते में दी जाएगी ।

How to Apply

आर्थिक पिछड़ा वर्ग के सामान्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना के आवेदन शालादर्पण पोर्टल पर ऑनलाईन होंगे । आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के सामान्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना के आवेदन शालादर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए संलग्न आदेश को पढ़े अथवा अपने विद्यालय के संस्था प्रधान से संपर्क करें।

Rajasthan EWS Students Scholarship 2022 Important Links

Rajasthan EWS Students Scholarship 2022 Notification Download
Application Form Offline Download
प्रमाण पत्रDownload
Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए, हर योजना की खबर सबसे पहले…. CLICK TO JOIN NOW