राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) के लिए अग्रांकित श्रेणियों हेतु रियायत उपरान्त न्यूनतम अर्हक अंकों का एतद् द्वारा निर्धारण किया जाता है – Check
श्रेणी — म्यूनतम उत्तीर्णाक प्रतिशत
सामान्य / अनारक्षित -: न्यूनतम 60 % (Non TSP )
अनुसूचित जनजाति -: न्यूनतम 55% ( (Non TSP )
36% ( TSP)
( ST ) अनुसूचित जाति ( SC ) , अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) , | अति पिछड़ा वर्ग ( MBC ) तथा आर्थिक रूप से 55 कमजोर वर्ग ( EWS ) -: 55%
समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक -: 50%
दिव्यांग ( निःशक्तजन ) श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति -: 40%
सहरिया जनजाति के व्यक्ति 36 ( सहरिया क्षेत्र )
पात्रता सम्बन्धी उक्त मापदण्ड इस आदेश के जारी होने के पश्चात आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) पर लागू होंगे ।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया ऑफिशियल नोटीफिकेशन 👇
REET शिक्षक भर्ती 2011 , 12 , 13 , 15 , 17 तक के पिछले सभी सालों के पेपर आंसर की सहित उपलब्ध करा रहे हैं इसके अलावा संपूर्ण सिलेबस एग्जाम पैटर्न रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड का भी उपलब्ध करा रहे हैं इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
1 thought on “REET 2021 MIimimum Passing Marks, New guideline for reet passing marks”