REET EXAM 2022 GUIDELINE रीट परीक्षा की गाइडलाइन जारी

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) – 2022 ( नोडल एजेन्सी- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , राजस्थान , अजमेर ) – : अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना एवं निर्देश :

रीट परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को प्रविष्ठ होने के लिए ( 1 ) परीक्षा प्रवेश पत्र

( 2 ) फोटो युक्त मूल पहचान पत्र मुख्यत : आधार कार्ड एवं इसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा- चुनाव पहचान पत्र , ड्राईविंग लाइसेंस आदि मय स्व – हस्ताक्षरित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है । इनके अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा । परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र , काला / नीला पारदर्शी बॉल पेन , उपरोक्तानुसार फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं इसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति के अतिरिक्त अन्य कोई वस्तु लाना पूर्णतः वर्जित है । परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल , कैलक्यूलेटर , ब्लूटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण , घड़ी आदि किसी प्रकार का आभूषण , पर्स , हैण्डबैग , डायरी इत्यादि लाना निषेध है । परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा । परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी ।

● परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा उपरान्त बाहर निकलने तक सम्पूर्ण समय परीक्षार्थी सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी में रहेंगे । ● ● परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से 2 घण्टा पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करे ताकि पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग समय से की जा सके ।

● परीक्षार्थी को परीक्षा समय से 1 घण्टा पूर्व तक ही केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा । परीक्षार्थी को प्रातः पारी में प्रातः 9.00 बजे तथा अपराह पारी में अपराह 2.00 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जायेगी ।

● परीक्षार्थी को आधी बाहों की शर्ट / टी – शर्ट , कुर्ता , कुर्ती आदि एवं पैरों में पतले सोल की चप्पल / सेण्डल पहनना ही अनुमत होगा । मौजे ( Socks ) पहनना अनुमत नहीं होगा ।

• प्रश्न पत्र पुस्तिका क्रमांक तथा ओ.एम.आर. शीट क्रमांक का परस्पर कोई सम्बन्ध नहीं है । परीक्षार्थी को जिस सीरीज की प्रश्न पत्र पुस्तिका प्राप्त हुई है , OMR में उसी सीरिज को अंकित कर उसके सामने के गोले को बॉलपेन से गहरा करें । परीक्षार्थी की ओ.एम.आर. शीट् की जांच परीक्षार्थी द्वारा भरी गई OMR सीरीज के अनुसार करवाई जायेगी ।

• उत्तर पत्रक ( OMR Sheet ) में दिये निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ कर ही इसे भरें । सही स्थान पर हस्ताक्षर करें । इस पर वांछित प्रविष्टियों के अतिरिक्त कुछ न लिखें वांछित प्रविष्टियों के अतिरिक्त कुछ भी लिखने को भी अनुचित साधनों के प्रयोग के अन्तर्गत माना जायेगा ।

• उत्तर पत्रक ( OMR Sheet ) में प्रश्न का उत्तर अंकित करने के लिए संबंधित प्रश्न के सही उत्तर के गोले एक ) को पूर्णतया गहरा भरें यह कार्य काले / नीले बाल पॉईन्ट पेन से किया जाना है । अतः सोच समझ कर गोले को गहरा भरें । मिटाने के दौरान OMR Sheet खराब हो सकती है । किसी भी स्थिति में दूसरी OMR Sheet नहीं दी जाएगी । किसी भी प्रश्न से संबंधित एक से अधिक गोले को गहरा भरने पर उत्तर गलत माना जाएगा ।

• प्रश्न पत्र पुस्तिका को खोलने के तुरन्त पश्चात् इसमें पृष्ठों की सही संख्या इनका क्रम , प्रश्नों का क्रम भली भांति जांच लें । प्रश्न पत्र पुस्तिका कटी – फटी प्राप्त होने अथवा किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर इसे वीक्षक से मय OMR Sheet बदल लें । यह कार्य परीक्षा प्रारम्भ होने से अधिकतम 05 मिनिट तक किया जा सकेगा । बाद में किसी प्रकार का बदलाव करना संभव नहीं होगा ।

प्रश्नों से संबंधित शिकायत के बारे में परीक्षा कक्ष में कुछ न पूछे । यदि किसी प्रश्न में कोई भी शिकायत हो तो परीक्षा समाप्ति के पश्चात् केन्द्राधीक्षक के माध्यम से समन्वयक को लिखित प्रतिवेदन भिजवायें । सफलता का कोई छोटा रास्ता नहीं होता अतः अनुचित साधनों का प्रयोग कदापि नहीं करे । परीक्षार्थी को अनुचित साधनों का उपयोग करते पाये जाने पर विधि के प्रावधानों के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी ।

परीक्षार्थी किसी भी शंका समाधान के लिए रीट परीक्षा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0145-2630436 , 2630437 , 2630439 , मोबाइल न . 7737896908 व 7737804808 पर सम्पर्क कर सकते है ।

परीक्षार्थियों से आग्रह है कि बसों बट्रेनों की छतों पर यात्रानकरें । “ जीवनबहुत कीमती है कृपया इसे जोखिम में नडाले । ”

DOWNLOAD INSTRUCTIONS

Leave a Comment