REET LEVEL 1 JOINING CALENDAR रीट शिक्षक भर्ती 2021-22 के चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन हेतु कैलेंडर जारी

REET LEVEL 1 JOINING CALENDAR Out रीट शिक्षक भर्ती 2021-22 के चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन हेतु कैलेंडर जारी : बीकानेर . प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारियों को मार्कर से हर चयनित अभ्यर्थी की चेक लिस्ट पर निदेशालय द्वारा जारी अभ्यर्थी का मेरिट क्रमांक , चयन वर्ग तथा आवंटित जिला अंकित करने के निर्देश दिए हैं । जिला शिक्षा अधिकारियों को गैर अनुसूचित तथा अनुसूचित क्षेत्रों में चयनित अभ्यर्थियों की पदवार तथा अलग अलग जिलेवार सूची भेजी गई है । सूची के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों तथा दस्तावेजों को उनके मेरिट क्रमांक के अनुसार क्रमबद्ध कर आवंटित जिले के अनुसार अलग – अलग कर निदेशालय होंगे , जबकि शेष बंडा को 4 मई तक भेजने अभ्यर्थियों के आवेदन वहीं रखे जाएंगे । प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने राजकीय उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021 में अध्यापक लेवल प्रथम नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर नई अपडेट आ चुकी है, नया कैलेंडर जारी, नीचे देखें संपूर्ण जानकारी

रीट शिक्षक भर्ती 2021-22 के चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन हेतु कैलेंडर जारी

कार्यालय निदेशक , प्रारम्भिक शिक्षा , राजस्थान , बीकानेर, राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक , लेवल- प्रथम सामान्य शिक्षा व विशेष शिक्षा के पदों हेतु अस्थाई ( प्रोविजनल ) चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति तथा पदस्थापन के सम्बन्ध में । उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि विभाग द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक , लेवल- प्रथम , सामान्य शिक्षा व विशेष शिक्षा के निम्नानुसार पदों हेतु क्षेत्रवार , पदवार विज्ञापन जारी किये गये , जो कि विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर उपलब्ध है : 

उक्त भर्ती अन्तर्गत विभाग द्वारा राजस्थान पंचायती राज नियम , नियम 277 ( क ) उप नियम ( vi ) में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार क्षेत्रवार तथा पदवार विज्ञापित पदों के अनुसार आदेश दिनांक : 27.02.2022 के द्वारा दो गुणा अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट करते हुवे सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ( मुख्यालय ) प्रारम्भिक शिक्षा के स्तर से दस्तावेज सत्यापन तथा पात्रता जांच करवाई गई । विभाग द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर न्यूपोस्टिंग मॉड्यूल में शॉर्ट लिस्टेड प्रत्येक अभ्यर्थी से सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करवाते हुवे जांच दल तथा जिला शिक्षा अधिकारी स्तर से पात्रता के सम्बन्ध में टिप्पणी अंकित की गई है व जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन उपरान्त पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल करते हुवे विभाग द्वारा आदेश दिनांक : 17.04.2022 के द्वारा क्षेत्रवार / पदवार प्रोविजनल चयन आदेश एवं आदेश दिनांक : 27.04.2022 के द्वारा प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों को जिले आवंटित किये गये है । चयन आदेश तथा जिला आवंटन आदेश विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan gov.in/elementary के टैब Primary & Upper Primary Teacher Recruitment 2021-22 पर उपलब्ध है । आपके जिले में वर्गवार विज्ञापित पदों के अनुसार आवंटित अभ्यर्थियों के नियुक्ति तथा पदस्थापन के सम्बन्ध में निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें :

पदस्थापन कैलेंडर यहां से देखें

यहां 6 मई से लेकर 25 मई तक के दिन वार अनुसार टाइम टेबल दिया गया है, साथ इस पीडीएफ का लिंक भी नीचे हमने दिया है, वहां से डाउनलोड करें ।

Important Links

रीट शिक्षक भर्ती 2021-22 के चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन हेतु कैलेंडर PDF Download
Official WebsiteVisit
Join REET Latest updates TelegramJoin Now

Leave a Comment