RSCIT Free Course 2021 For Women, RSCIT Free Course Girls,

राजस्थान सरकार के द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना सभी बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए निशुल्क RSCIT कोर्स शुरू किया गया है, इस कोर्स के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों की महिलाएं ग्रहणी किशोरी बालिका ने स्वयं सहायता समूह कॉलेज छात्राएं बीपीएल अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दिया जाएगा जिसका समस्त खर्च राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा इस कोर्स के ऑनलाईन फॉर्म 3 जनवरी से 31 जनवरी तक भरे जाएंगे कोर्स से संबंधित आयु सीमा पाठ्यक्रम आवेदन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता चेन प्रक्रिया अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है

RSCIT Free Course 2020 For Women Education 
शैक्षणिक योग्यता एवं आयु संबंधी अनिवार्य प्रमाण पत्र -: 
1. कक्षा 10 वी . उत्तीर्ण की अंकतालिका । 
2. आयु सत्यापन एवं कक्षा 10 वी . राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है , इसके साक्ष्य में 10 वीं का प्रमाण – पत्र ।
 3. स्नातक उत्तीर्ण होने की स्थिति में स्नातक की अंकतालिका ।
 विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों में से जो भी लागू हो अवश्य लगाएं 
1. विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र / तलाकशुदा के प्रकरण में तलाकनामा , परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र । 
2. हिंसा से पीडित महिला के प्रकरण में एफआई आर की प्रति / घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट / महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र / अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति ।
 3. साथिन / आंगनबाडी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगावें । आंगनबाडी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंकतालिका लगाएं ।
 4. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण – पत्र । चयन प्रकिया निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर विभागीय निर्देशानुसार RKCL द्वारा वरियता सूची तैयार कर उपनिदेशक / सहायक निदेशक , म.अ के लॉगिन पर उपलब्ध करवाई जायगी । उक्त लॉगिन में उपलब्ध वरियता सूची की जांच कर जिला स्तर पर गठित निम्न समिति द्वारा जिलेवार एवं आई.टी.ज्ञान केन्द्रवार निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों का ऑन लाइन चयन किया जायेगा :
RSCIT Free Course 2020 For Women Selection Process  Apply Now
RSCIT फ्री कोर्स अनुसार प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाइन सिलेक्शन किया जाएगा निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर विभाग के निर्देशानुसार आरकेसीएल द्वारा वरीयता सूची तैयार कर उपनिदेशक सहायक निदेशक जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा जिलेवार आईटी केंद्र निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षणार्थी ऑनलाइन चयन किया जाएगा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग आरकेसीएल का प्रतिनिधि निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन पत्र आने की स्थिति में विधवा तलाकशुदा इससे पीड़ित आंगनवाडी सहायक और शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी
आवेदन पत्र भरने हेतु सामान्य निर्देश & पाठ्यक्रम
. 1- राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफोरमेशन टेकनोलोजी ( RS – CIT ) प्रशिक्षण 132 घंटे ( 3 माह ) की अवधि का होगा । 
16-40 वर्ष आयु वर्ग की 10 वीं पास महिला प्रशिक्षण हेतु पात्र होगी ।
 आवेदन प्रक्रिया प्रशिक्षण की इच्छुक महिला / बालिका द्वारा RS – CIT कोर्स के लिए आनलाईन आवेदन किया जावेगा । 
आवेदन पत्र में वरीयता अनुसार दो इच्छित आई.टी.ज्ञान केन्द्रों के नाम अंकित करें । प्रशिक्षणार्थी आवेदन की हॉर्ड कॉपी विभागीय वेबसाईट www.wcd.rajasthan.gov.in व RKCL की वेबसाइट www.rkcl.in से डाउनलोड कर सकते है । 
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता , आयु एवं अपनी श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्रों एवं अन्य आवश्यक माण – पत्रों के साथ निर्धारित तिथि तक ई – मित्र , साईबर कैफे या अन्य किसी माध्यम से www.myrkcl.com/wed पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता . पत्र .
 • योजना एवं चुनिन्दा आई.टी.ज्ञान केन्द्रों की जानकारी विभागीय वेबसाईट www.wcd.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है । कक्षा 10 वी . उत्तीर्ण की अंकतालिका ।
यह कोर्स बिल्कुल फ्री है इसकी संपूर्ण फीस राजस्थान सरकार द्वारा की जाएगी
 Online Form start – 3 जनवरी 2021
 Online Form End – 31 जनवरी 2021
 RSCIT कोर्स का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
                Download
Online Form – Apply Now
 Official Website www.myrkcl.com 

Leave a Comment