RSMSSB Computer Instrutor Cut Off Marks अभी देखें कंप्यूटर अनुदेशक की कट ऑफ

बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा – 2022 परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा ( राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम -2021 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा ( भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते ) नियम , 2014 के अन्तर्गत बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 8974 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 888 कुल 9862 पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2022 दिनांक 01.02.2022 आवेदन आमंत्रित किये गए थे । उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.06.2022 को किया गया था इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे अंकित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है । ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम ( Purely Provisional ) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को संख्या सम्मिलित की गई है । जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का स त्यापन नहीं किया गया है अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा । इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा । इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग , राजस्थान को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे । पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर , कट – ऑफ मार्क्स , विषयवार / भागवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांको की गणना करने का सूत्र क्रमशः निम्नानुसार है :

Basic Computer Instrutor Non TSP Cut Off Marks

( CUT OFF MARKS )80
GEN Male 80
GEN Female80
GEN WD80
GEN DV80
EWS MALE80
EWS FEMALE80
EWS WDNA
EWS DVNA
OBC MALE80
OBC FEMALE80
OBC WDNA
OBC DVNA
SC MALE 70
SC FEMALE70
SC WDNA
SC DV70
ST MALE70
ST FEMALE70
ST WDNA
ST DVNA

यहां से डाउनलोड करें पूरी पीडीएफ जिसमे संपूर्ण कट ऑफ और रिजल्ट दिया गया है : Download Pdf

Leave a Comment