राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में अंतिम रूप से चयनित / आवंटित अभ्यर्थियों को नियुक्ति स्थान आवंटन के सम्बन्ध में । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर दिनांक 10-11-2020 द्वारा आयोजित पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित अभ्यर्थियों में से 490 ( NON – TSP ) 10 ( TSP ) अभ्यर्थियों को उक्त पद पर समेकित बाल विकास सेवाएं राज . , में नियुक्ति दी जानी अतः अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी संलग्न प्रपत्र में नियुक्ति हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र की प्राथमिकता भरकर मेल आईडी ishwarprasadyadav143@gmail.com पर दिनांक 30-11-2020 को सांय 5.00 बजे तक आवश्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ।
पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक की नियुक्ति सम्बन्धी समस्त सूचनाएं ( यथा विभाग में पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक के रिक्त स्थानों की सूची ) विभागीय वेबसाइट पर ही अपलोड की जावेगी । अतः अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि नियुक्ति सम्बन्धी कार्यवाही प्रकियाधीन होने के कारण प्रतिदिन विभागीय वेबसाइट wed.rajasthuri.gov.in का अवलोकन किया जाना सुनिश्चित करें । संलग्न – उपरोक्तानुसा
पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में अंतिम रूप से चयनित / आवंटित अभियार्थियो को नियुक्ति स्थान आवंटन के संबंध में
जिलों में स्थित आंगनबाड़ियों के नाम कि लिस्ट ( प्राथमिकता बनने के लिए) डॉउनलोड करे 👇
NTT 2018 : Final Recommendation of Selected Candidates
NTT का पूरा नाम-:
Nursery teacher training