राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 76 पदों के लिए सहायक जनसंपर्क अधिकारी की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी कर दी है , इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकरी नीचे दी जा रही है, 04 दिसंबर 2021 को RSSB ने APRO का सिलेबस और एग्जाम pattern जारी कर दिया गया है, नीचे संपूर्ण जानकारी दी गई है, साथ ही साथ apro old paper download link भी है
RSSB APRO Recruitment 2021 Qualifications
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता :
1. भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समतुल्य , साथ में किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय में या राज्य सरकार अथवा भारत सरकार के जन सम्पर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 वर्ष का अनुभव । या पत्रकारिता में डिग्री / डिप्लोमा सहित स्नातक हिन्दी या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्रीधारकों को अधिमान दिया जायेगा ।
2. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान ।
आयु सीमा : 1जनवरी 2022 तक 18 वर्ष परन्तु 40 का नही हो, आयु में छूट कैटिगिर के अनुसार है
आयु : – सहायक जनसम्पर्क अधिकारी : – आवेदक 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो , परन्तु ” जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा , किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नही दी जावेगी । ” स्पष्टीकरण :: – सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2012 के बाद में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की और छूट दी जाएगी ।
ONLINE APPLICATION : FORM STARTS FROM 02 December , Last Date is : 31 December 2021
आवेदन शुल्क : GEN / EWS / CREMY LAYER : 450 / – रूपये OBC / MBC : 350 / -रूपये SC / ST / OTHER : 250 / -रूपये
सहायक जनसंपर्क अधिकारी ( APRO ) ऑफिसियल नोटिफ़िकेशन
Official Website : Visit
RSMSSB APRO SYLLBUS & EXAM PATTERN
Pattern of Question Paper:
1. Objective Type Paper 2. Maximum Marks : 100 3. Number of Questions : 120 4. Duration of Paper : Two Hours (02:00 Hours) 5. All Questions carry equal marks 6. Negative marking will be applicable in the evaluation of answers. One third (1/3) of the marks allotted to the question will be deducted for every wrong answer. Wrong answer shall mean an incorrect answer or multiple answer
Download Detailed Syllabus Pdf