RSMSSB Lab Assistant Syllabus And Exam Scheme : राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती का 1012 पदों पर 2022 में नोटिफिकेशन जारी किया था, यहां आप देख सकते है की लैब असिस्टेंट भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है, इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है। राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती का 1019 पदों पर नोटिफिकेशन जारी । RSMSSB लैब असिस्टेंट भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म 25 मार्च से 23 अप्रैल 2022 तक भरे जाएंगे* भर्ती की एग्जाम पैटर्न सिलेबस Previous year papers आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।
RSMSSB Lab Assistant Exam Scheme
RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 Exam Scheme / Exam Pattern : RSMSSB लैब असिस्टेंट में इस बार दो पेपर होंगे पहला पेपर GK और अन्य विषय का है, और दूसरा पेपर विषय विशेष का है, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे देख सकते है और सिलेबस की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है ।
RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern And Syllabus Download
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर , प्रयोगशाला सहायक ( विज्ञान ) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 परीक्षा की स्कीम
प्रश्न – पत्र | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय | |
Paper – 1 : – : सामान्य ज्ञान + राजस्थान का भौगोलिक , ऐतिहासिक , सांस्कृतिक एवं सामान्य ज्ञान ( Geographical , Historical , Cultural and general knowledge of Rajasthan ) ii राजस्थान के समसामयिक मामले ( current affairs of Rajasthan ) iii विश्व एवं भारत का सामान्य ज्ञान ( General knowledge of world and India ) . iv शैक्षणिक मनोविज्ञान ( Educational Psychology ) | 100 | 200 | 2:00 घण्टे | कुल अंक |
Paper – II : – विज्ञान का सैकेण्डरी स्तर का ज्ञान il- जीव विज्ञान ( BIOLOGY ) का सीनियर सैकेण्डरी स्तर का ज्ञान III- भौतिक विज्ञान ( PHYSICS ) का सीनियर सैकेण्डरी स्तर का ज्ञान Iv- रसायन विज्ञान ( CHEMISTRY ) का सीनियर सैकेण्डरी स्तर का ज्ञान | 100 | 200 | 2:00 घण्टे | 400 |
1. प्रत्येक प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय ( Objective ) प्रकार के होंगे व सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे । 2. परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णाांक 40 प्रतिशत निर्धारित हैं इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगें । 3. प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/3 भाग ऋणात्मक अंकन ( Negative Mariking ) किया जायेगा ।
RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 Important Links
Lab Assistant 2022 : Amended Advertisement | Download |
RSMSSB Lab Assistant Recruitment Notification | View |
Telegram updates | Join Telegram |
RSMSSB 2015 से लेकर 2020-21 तक के GK के लगभग सभी प्रश्न पत्र और उनकी अंतिम उत्तर कुंजी एक ही पीडीएफ में 👇 @ 25 ₹ में पीडीएफ 👉PDF ⬇️ Link ( https://rzp.io/l/Rssb) ↗️अगर डाउनलोड करने में दिक्कत हो तो यहां सम्पर्क करें 👇 https://telegram.dog/FILES_2021 https://telegram.dog/nExamHive/4348 | Watch video |