जून 2021 की परीक्षाओं & डिफॉल्टर परीक्षाओं से के लिए परीक्षा पद्धति :
Vmou ने जून 2021 की परीक्षाओं के लिए पेपर के प्रश्नों को 50% तक कम किया है,ध्यान दीजिएगा की सिलेबस को कम नही किया गया है |
इस बार छात्रों के पास परीक्षा में अच्छे अंक लाने का बहुत ही अच्छा मौका है, क्योंकि इस बार पेपर में से सेक्शन ‘C’ को हटा दिया गया जिसमे long answer type question मतलब निंधनात्मक प्रश्न हटा दिए गए है |
VMOU, कोटा से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए जुड़िए, टेलीग्राम ग्रुप से …. Join Now
VMOU KOTA JUNE 2021 Exam Scheme / Pattern
- परीक्षा की अवधि तीन घंटे के स्थान पर 1.30 घण्टे रखने तथा विद्यार्थियों को आनुपातिक रूप से 50 प्रतिशत प्रश्न हल करने का विकल्प देने का निर्णय लिया गया ।
- सत्रांत परीक्षा जून -2021 का आयोजन तीन पारियों में किये जाने एवं परीक्षा का समय प्रथम पारी में प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे , द्वितीय पारी में दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे एवं तृतीय पारी में अपरान्ह 3 बजे से 4.30 बजे तक रखे जाने का निर्णय लिया गया ।
- प्रश्नपत्रों में तीन खण्ड़ों के स्थान पर दो खण्ड ( खण्ड ‘ अ ‘ और खण्ड ‘ ब ‘ ) रखे जाने एवं प्रश्न पत्र व पूर्णांक की स्कीम निम्नानुसार रखे जाने का निर्णय लिया गया ।
उदाहरण से समझिए,जैसे : आप MA Pre ENGLISH के छात्र हैं , इसमे आपका प्रत्येक प्रश्न पत्र 80 नंबर का होता है, तो जैसे आपका पहला प्रश्न पत्र है MAEG-05 इसके पूर्णाक 80 हैं, मतलब इस पेपर कोड के कुल अंक 80 है , तो इसमे आपको सेक्शन ( भाग ) में प्रश्न मिलते है, पहले आपको तीनो सेक्शन A, B, C के प्रश्न करने थे , लेकिन इस,बार आपको दो ही भाग करने है, उसमे में जैसे ऊपर दी गई सारणी के अनुसार सेक्शन A में कुल 8 में से 4 प्रश्न और सेक्शन B में कुल 8 में से 4 प्रश्न ,
✔️ जिन विषयों में दो प्रश्नपत्र हैं , उन प्रश्नपत्रों की परीक्षा एक ही दिन में 1.30 घंटे की दो पारियों में आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया । इसी प्रकार जिन विषयों में तीन प्रश्नपत्र हैं , उनमें पहले व दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा पहले दिन 1.30 घंटे की दो पारियों मे तथा तीसरे पेपर की परीक्षा दूसरे दिन 1.30 घंटे की एक पारी में आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया ।
नोटिस की PDF डाउनलोड करें : | CLICK |
कार्यालय आदेश : परीक्षा जून – 2021 में अनिवार्य प्रश्न पत्रों (QHD, QES, QEG, QCA) कों वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय ओ. एम. आर. शीट पर आधारित आयोजन बाबत | | CLICK |
VMOU, कोटा से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए जुड़िए, टेलीग्राम ग्रुप से …. | Join Now |