Vmou June 2021 रिजल्ट में असाइनमेंट के अंक कब जुड़ेगे : इन दिनों Vmou कोटा के द्वारा जून 2021 की सत्रांत परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जा रहे है, अभी लिंग जून 2021 फेज – 1 के रिजल्ट आ चुके है और 29 मार्च से जून 2021 फेज – 2 के एक साथ 24 रिजल्ट जारी हुए है । VMOU कोटा रिजल्ट में थ्योरी के अंक जारी हो गए लेकिन असाइनमेंट के अंक नही जुड़े है, इसको लेकर सभी छात्र परेशान है, जिसको लेकर यह पोस्ट बनाई गई है, इसमें आपकी समस्या का समाधान देख पाएंगे, पोस्ट को नीचे तक पढ़े और VMOU KOTA की हर अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम से भी जुड़े : Join Telegram
VMOU, कोटा से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए जुड़िए, टेलीग्राम ग्रुप से …. Join Now
VMOU KOTA ऑफिशियल नोटिस असाइनमेंट्स के नंबर जुड़ने को लेकर
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि विभिन्न परीक्षार्थियों व क्षेत्रीय केन्द्रों से छात्र द्वारा आन्तरिक मूल्यांकन जमा करवाने पर भी आन्तरिक मूल्यांकन की जाँच न होने की शिकायत प्राप्त हो रही है । इस क्रम में अवगत करवाना है कि तकनीकी कारणों से जाँच प्रक्रिया में विलम्ब हो रहा है । अतः तकनीकी सुधार की प्रक्रिया पूर्ण करने व जाँच कर अंक प्रदान करने में लगभग एक माह का समय लगेगा । अतः निवेदन है कि मार्च 2022 तक इस प्रकार के शिकायत जो विद्यार्थी से प्राप्त हो रहे हैं उन्हें परीक्षा विभाग में अग्रेषित न करें । इन शिकायतों का जवाब ” माह मार्च 2022 तक तकनीकी सुधार पूर्ण करने पर पुनः व्यवस्था को सुचारू करने का आश्वासन देते हुए ” निस्तारण करवाने का श्रम करावें । : यह नोटिस 18 फरवरी 2022 को जारी किया गया था ।
Vmou रिजल्ट में असाइनमेंट के अंक कब जुड़ेगे
अप्रैल माह में असाइनमेंट में नंबर जुड़ जायेगे ।
कैसे चेक करेंगे Vmou रिजल्ट में असाइनमेंट के अंक
अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते है, तो https://www.vmou.ac.in/result के अलावा भी आप अपना रिजल्ट देख सकते है, वो तरीका है, आपको अपना स्टूडेंट वन व्यू ओपन करना है उसमे EXAM DETAILS पर क्लिक करना है और अपना रिजल्ट वाला कोर्स ईयर चुनना है, वहां से आप अपने नए और पुराने रिजल्ट देख सकते है ।
VMOU Online Assignment Submission Process, how to Upload assignment in Student One View
2022 ke new assignment nhi mile h btaye plzzz …. ma final ke