आपको 312.48 रुपये तक सब्सिडी मिल सकती है
LPG गैस के महंगा होने के बावजूद अब पाइए दुगुनी सब्सिडी, जानिए कैसे मिलती है सब्सिडी और अभी जो नई सबसिडी 312 ₹ मिलेंगे वो कैसे मिलेंगे ,
संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है
सरकार घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की तहत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को 174.80 रुपए से बढ़ाकर 312.80 रुपए तक किया गया ,लेकिन ये केवल उनके लिए है जो इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं
अभी इन दिनों देखने को मिला कि सिलेंडर की सब्सिडी महज 10-20 रुपये ही रह गई लेकिन अब सरकार ने सब्सिडी राशि में इजाफा कर दिया है. घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी 153.86 रुपये से बढ़ कर 291.48 रुपये हो गयी है. अगर आपने उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लिया है तो आपको 312.48 रुपये तक सब्सिडी मिल सकती है जो पहले 174.86 रुपये होती थी |
सब्सिडी पाने के लिए जरूरी चीजे –
इसके लिए आधार कार्ड का होना जरुरी है
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की तहत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए आपका आधार कार्ड इस योजना से लिंक होना चाहिए, अगर ऐसा नहीं तो खाते में सब्सिडी की राशि नहीं आएगी, आधार कार्ड के जरिए LPG सब्सिडी पाने के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा. वही आपका मोबाइल नंबर भी गैस एजेंसी के साथ रजिस्टर्ड होना भी जरुरी है. अगर आधार लिंक नहीं है या मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो यह सुविधा नहीं मिलेगी |
कैसे करें रजिस्टर्ड -:
आधार कार्ड को तीन तरीकों से रजिस्टर्ड कराया जा सकता है.
पहला-: मोबाइल नंबर के जरिए,
दूसरा -: एसएमएस के जरिए और
तीसरा -: UIDAI की बेवसाइट पर जाकर. जब आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा तो आप UID <Aadhar number> टाइप करके गैस एजेंसी के नंबर पर भेजकर इसे रडिस्टर्ड कर सकते हैं. रजिस्टर्ड होते ही आपके मोबाइल पर जानकारी आ जाएगी.
इस नबंर पर करें कॉल करें –:
अगर आप मोबाइल नबंर से एसएमएस के जरिए इसे रजिस्टर्ड नहीं करा पा रहे हैं तो आप इंडेन की गैस एजेंसी के टोल फ्री नबंर 1800 2333 5555 पर कॉल करके वहां कर्मचारी को बताएं कि आपको अपना आधार नबंर लिंक कराना है,
UIDAI की बेवसाइट के जरिए -:
अगर आप ऑनलाइन अपने आधार को गैस सब्सिडी के लिए लिंक कराना चाहते है तो आप UIDAI की बेवसाइट के जरिए भी ये काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर अपना नाम पता, स्कीम, गैस ड्रिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी ये सब भरकर आप बेवसाइट के जरिए भी अपना आधार सब्सिडी पाने के लिए लिंक करा सकते हैं |
LPG गैस सिलेंडर पर सब्सिडी आपको 312.48 रुपये तक सब्सिडी मिल सकती है