Vmou Kota IGNOU Girls Scholarship Form 2022 Started : आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना वर्ष 2022-23 हेतु छात्राओं के लिए छात्रवृति हेतु ऑनलाइन आवेदन राजस्थान स्थित कोटा खुला विश्वविद्यालय / इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय में अध्ययनरत (Open and Distance Learning) छात्राओं से निम्नलिखित योजना में विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है:सभी विद्यार्थियों के द्वारा वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन पेश होगा इस छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 कर दी गई है राजस्थान छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन फार्म व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है ( Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए, VMOU Kota की खबर सबसे पहले….JoinNow VMOU FREE Distance Education For Girls
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना छात्रवृत्ति में आवेदन करने की तिथि 8 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2022-23 पोर्टल प्रारम्भ तिथि | 02.12.2022 |
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2022-23 पोर्टल बंद की अंतिम तिथि | 31.03.2023 |
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना (Balika Distance Education Scheme) 2022-23 के नियम एवं दिशा निर्देश
योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ के Home Page पर Online Scholarship पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबधित छात्रा / अभिभावक योजनाओं से संबधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की भली भाँति अध्ययन कर ही आवेदन करें। आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुई सूचनाएँ यथा जाति, मूल-निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए ।
VMOU Scholarship 2022 Required Documents-:
Vmou छात्रों को स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए जरूरी दस्तावेज / Required Documents आवश्यक है, इनमे से जो आपके लिए जरूरी है वो आपको फॉर्म में भरने है।:
ब्रेकिंग न्यूज : अब ऑनलाइन मार्कशीट के आधार पर भी स्कॉलर शिप के लिए आवेदन कर सकते है, देखिए नोटिस : Link
छात्रों के लिए बड़ी खबर ऑनलाइन मार्कशीट के आधार पर भी कर सकते है आवेदन
- जाति प्रमाण – पत्र
- आय प्रमाण – पत्र
- 10 वीं कक्षा का प्रमाण – पत्र
- अंतिम योग्यता मार्क शीट / प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- फीस की मूल रसीद : Vmou छात्रों को VMOU Fee Receipt Download करना है और रीजनल सेंटर जाके इस फीस रिसिप्ट को वेरिफाई करवाना आवश्यक है, बिना वेरिफाई के आपका फॉर्म कंप्लीट नही होगा
- आवेदक की फोटो
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता के कॉपी
- मूल निवासी प्रमाण – पत्र
- बी . पी . एल . प्रमाण – पत्र
- निशक्तता प्रमाण – पत्र आदि (यदि जरूरी हो)
How To Apply
ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ द्वारा एसएसओ आईडी से login कर Citizen App-G2C के “Scholarship (CE, TAD, Minority)” Icon पर क्लिक कर किया जा सकता है।
जिन विद्यार्थियों को उनके विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। वे अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन की कार्यवाही करावें ।
जिन विश्वविद्यालयों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन नहीं किया है, वे शीघ्र उक्त कार्यवाही करें। इसके अभाव में विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत (Open and Distance Learning) छात्राऐं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबधित विश्वविद्यालय की होगी ।
Important Links
IGNOU VMOU KOTA फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
Apply Online | https://hte.rajasthan.gov.in/ |
आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर, | Download Notification |
Vmou Kota Official Notice | Download Notice |
FREE EDUCATION FOR GIRL Refund Notice Out | Download Notification |
प्रवेश फॉर्म भरने से पहले ये निर्देश जरूर पढ़े | Read Instruction |
Vmou Kota January 2023 Admission Started | Apply Now |
Vmou Kota January 2023 Admission Last Date | |
Vmou Kota Fresh/ Promotee form | Apply Now |
Vmou का प्रॉस्पेक्टस | DOWNLOAD VMOU PROSPECTUS |
ज्वॉइन करें VMOU स्टूडेंट्स ग्रुप जहां आपको हर अपडेट मिले सबसे पहल | Join Vmou Group |