UPPSC Pravidhik Shiksha Adhyapan Seva Bharti 2021,

UPPSC Recruitment 2021:   प्राविधिक सेवा के तहत सरकारी पॉलिटेक्निक में प्रधानाचार्य के 13,  विषय के लेक्चरर के 1,254, वर्कशॉप सुप्रीन्टेंडेंट के 16 और लाइब्रेरियन के 87 पदों पर भर्ती होनी है। इस तरह कुल 1370 पदों को भरा जाएगा। इन पदों को भरने के लिए यूपी लोक सेवा आयोग ने दोबारा आवेदन मांगे हैं। 

Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए LIBRARIAN  हर भर्ती की खबर सबसे पहले…. CLICK TO JOIN NOW

NO. OF POST – रिक्तियों का विवरण- वर्तमान में चयन हेतु रिक्तियों की संख्या 1370 है जिसमें प्रधानाचार्य पद हेतु 13 रिक्तियों , व्याख्याता पद ( विभिन्न विषय ) हेतु 1254 रिक्तियाँ , कर्मशाला अधीक्षक पद हेतु 16 रिक्तियाँ तथा पुस्तकालयाध्यक्ष पद हेतु 87 रिक्तियों हैं । पदवार रिक्तियों का विवरण विस्तृत विज्ञापन के बिगु संख्या -5 में दिया गया है । रिक्तियों की संख्या परिस्थितियों एवं आवश्यकतानुसार घट – बढ़ सकती है ।

Kalindi College Delhi Library sci Recruitment : View

Age Limit : आयु सीमाः ( 1 ) प्रधानाचार्य पद हेतु अभ्यर्थियों को 01 जुलाई , 2021 को 35 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 50 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई , 1971 से पूर्व तथा 01 जुलाई , 1986 के बाद का नहीं होना चाहिए । ( 2 ) व्याख्याता अभियंत्रण शाखा / व्याख्याता अभियंत्रणेत्तर शाखा / कर्मशाला अधीक्षक / पुस्तकालयाध्यक्ष पदों हेतु अभ्यर्थियों को 1 जुलाई , 2021 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई , 1981 से पूर्व तथा 01 जुलाई , 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए । दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य होगा । उ 0 प्र 0 के विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों , जिनका विवरण विस्तृत विज्ञापन के बिन्दु -11 में दिया गया है , के लिए नियमानुसार आरक्षण / अधिकतम आयु सीमा में शिथिलन अनुमन्य होगा ।

JOB LOCATION : UP

All Librarian Vacancy All Over India ______Apply Now

QUALIFICATIONS : शैक्षिक अर्हता – जैसा कि विस्तृत विज्ञापन के बिन्दु -10 ” शैक्षिक अर्हता 

 LIBRARIAN की योग्यता : 1. Master’s Degree in Library Science with at least First Class or equivalent and a consistently good academic
record, having the knowledge of
computer.
Qualifying in the National Level Test
conducted for the purpose by UGC or
other equivalent test as approved by
the UGC.

(a) For Diploma level Institutions:

  • Librarians who have been recruited
    between 01-01-1996 and 15-03-2000
    in the Diploma level Institutions, with
    the existing recruitment rules to be
    considered for up-gradation under
    CAS in the next higher grade of Senior
    Scale only. However, for further upward
    movementunderCAS,theyare required
    to acquire minimum educational
    qualification in a manner similar to that
    as laid down inAICTE notification 2000
    (Degree)and in subsequentClarification/
    Notifications.
    same as For Degree level Institutions:
    above.

Application Fee : (i) Unreserved/Economically – Exam fee 200/- + On-line processing fee 25/-
weaker Sections/Other Total = 225/-
Backward Class
(ii) Scheduled Caste/ – Exam fee 80/- + On-line processing fee 25/-
Scheduled Tribe Total = 105/-
(iii) Handicapped – Exam fee NIL+ On-line processing fee 25/-
Total = 25/-
(iv) Ex-Service Man – Exam fee 80/- + On-line processing fee 25/-
Total = 105/

Online form

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि -15.09.2021 ऑनलाइन माध्यम परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि 12.10.2021 ऑनलाइन आवेदन सबमिट किये जाने की अन्तिम तिथि- 15.10.2021 7. लिखित परीक्षा की सम्भावित तिथि 12.12.2021 है ।

DOWNLOAD NOTIFICATION

News Paper adv. | FULL ADV

HOW TO APPLY : ONLINE APPLICATION

Apply link

इस परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन दिनांक 15.09.2021 से आयोग की वेबसाइट | http : //uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा जिसमें आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया , शुल्क जमा करने की प्रक्रिया , जाति प्रमाण पत्रों का प्रोफार्मा , परीक्षा योजना , परीक्षा केन्द्रों के जिलों के नाम , आरक्षण एवं आयु में छूट के सम्बन्ध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे । परीक्षा से सम्बन्धित पाठ्यक्रम शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा ।

.

Leave a Comment