REET-: Rajasthan Eligibility Examination for Teacher
REET 2021 ONLINE FORM Correction, How to Edit Reet form
REET Notification 2021 Released , 3rd Grade Teacher Vacancy 2021. Interested and eligible candidates must fill Online Application form . BSER REET Bharti 2020 Notification details will be available at rajeduboard.rajasthan.gov.in . Aspirants can check Eligibility Criteria for Level 1 and Level 2 along with Age Limit , Application fees
REET 2021 NOTIFICATION OUT🔴 & REET 2021 NEW SYLLABUS ( DOWNLOAD LINK IS BELOW)
Download REET 2021 Detailed NOTIFICATION
रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021
रीट-: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा
रीट एक पात्रता परीक्षा है जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित की जाती है
जो रीट में 60 परसेंट या उससे अधिक अंक लाता है वह रीट पास माना जाता है और राजस्थान अध्यापक भर्ती के लिए पात्र माना जाता है।
दोस्तों अभी तक 2015 व 2018 में दो बार ही रीट का आयोजन हुआ है
इससे पहले आरटेट का आयोजन होता था।
अध्यापक भर्ती परीक्षा 2015 व 2018 में रीट के ही अंकों की मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।
रीट में लेवल वन व लेवल टू के लिए अलग-अलग पेपर होता है
लेवल वन व लेवल टू दोनों की परीक्षा एक ही दिन होती है
Level-1 कक्षा 1 से 5 तक के लिए होता है वह level-2 कक्षा 1 से 8 तक के लिए होता है
रीट के परिणाम के बाद शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा अध्यापक भर्ती की अधिसूचना जारी की जाती है जिसमें अलग-अलग पदों का विवरण दिया होता है लेवल वन के अलग पद व level-2 के अलग पद विषय के अनुसार दिए हुए होते हैं
जो साथी रीट में पास हो चुके हैं वे अध्यापक भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई करते हैं इसमें साथियों आपको जिले की preference भरनी होती है आपको टीएसपी जिलो को छोड़कर नॉन टीएसपी के सभी जिले भरने होते हैं आपके जिलों के चयन के आधार पर ही फिर बाद में आपको पोस्टिंग दी जाती है अगर आप मेरिट में आते हैं तो
अगर आपके नंबर कम है तो उसी हिसाब से आपको जिले आवंटित होंगे |
#reet_selection_process
#reet_2021
#reet_2021_preparation
If have any doubt, you can ask in the comment section.
For more update
Stay tuned
1 thought on “REET 2021 Notification Online Application Form , Syllabus , Exam pattern , level-1 & 2”