AgniPath Scheme 2022 अब अग्निपथ स्कीम के तहत होगी सेना में भर्ती

AgniPath Scheme 2022 Army Navy Airforce bHarti New Rules :सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ लॉन्च बदल गये हैं ,सेना भर्ती, वायु, थल ,नैवी में भर्ती को लेकर नियम बदले गए है, अब पहले 4 साल के लिए होगी भर्ती, फिर उसके बाद अगर आप आगे और सेना में रह सकते है तो आपकी जॉब ड्यूरेशन रेगुलर करी जायेगी, इस बार में भर्ती के नए नियमों में भत्ते, सैलरी, जोखिम सभी को लेकर नियम में बदलाव किए है।भर्ती नियम के यहां से जाने क्या हुए है बदलाव, कैसी रहेगी भर्ती की प्रक्रिया, संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। मौका जिंदगी जिंदादिली से जीने का आओ बनें हम भारत के अग्निवीर थल सेना , नौसेना और वायु सेना में www.joinindianarmy.nic.in www.joinindiannavy.gov.in www.careerindianairforce.cdac.in

Job Duration – New Rules


अग्निपथ योजना के तहत 4 साल की रहेगी सेना में नौकरी (आर्मी, वायुसेना, नेवी) ट्रेनिंग समेत 4 साल

Age Limit


आयु साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष (भर्ती होने के लिए)सेना भर्ती पुरानी प्रकिया से ही होगी-यानि पब्लिक भर्ती विज्ञापन, जो प्रक्रिया अब तक हो रही थी वहीं जारी रहेगी, अब अग्निपथ स्कीम के तहत होगी सेना में भर्ती

Salary & Allowances

वेतन-30 हजार प्रतिमाह -चौथे साल 40 हजार प्रतिमाह, साथ ही भत्ते और जोखिम से जुड़े नए नियम भी देखें :

भत्ते-जोखिम,राशन,वर्दी,ट्रेैवल(यात्रा छूट)

  • 30 फीसदी पीएफ कटेगा उतना ही सरकार देगी
    4 साल बाद 10.04 लाख ब्याज सहित मिलेंगे (टैक्स फ्री)
  • किसी कारण वश मृत्यु होने पर 44 लाख अनुग्राह राशि
    सेवा पर दिव्यांग होने पर 100 % दिव्यांगता पर -44 लाख
  • 75 फीसदी दिव्यांगता पर-25 लाख
  • 50 फीसदी दिव्यांगता पर -15 लाख राशि मिलेंगी

Regularity Rules

4 साल बाद भर्ती हुये 100 फीसदी युवा रेगुलर सर्विस के लिए आवेदन कर सकेंगे उनमें से 25 फीसदी युवा पारदर्शी प्रकिया के तहत रेगुलर सर्विस पर रखे जाएंगे।

AgniPath Scheme 2022 Important links

Agnipath BrochureDownload
सेना भर्ती से जुड़े विज्ञापनों के जुड़ी सूचनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल सेJoin Now
Army Official Websitewww.joinindianarmy.nic.in
Navy Official Websitewww.joinindiannavy.gov.in
Airforce Websitewww.careerindianairforce.cdac.in