Rsmssb Librarian Grade Third 2022 Document Verification :कार्यालय आदेश :राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम-1921 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III सीधी भर्ती परीक्षा – 2022 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 394 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 66 कुल 460 पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 04 / 2022 दिनांक 16.03.2022 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 11.09.2022 को किया गया था। दिनांक 14.10.2022 को उक्त परीक्षा का अस्थाई परिणाम जारी किया जाकर रिक्त पदों के विरूद्ध लगभग 02 गुणा अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु सूचिबद्ध किया गया था।
Document Verification Online Procedure
इन सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच मूल दस्तावेजों से की जानी है। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु विस्तृत आवेदन फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगें तथा शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। इस हेतु अभ्यर्थी निम्नानुसार प्रक्रिया अपनाएं-
दस्तावेज सत्यापन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी द्वारा विस्तृत आवेदन पत्र दिनांक 22. 11.2022 से दिनांक 30.11.2022 तक ऑनलाईन ही भरे जाएंगें तथा शुल्क का भुगतान भीऑनलाइन किया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन विस्तृत आवेदन भरने हेतु
https://sso.rajasthan.gov.in RECRUITMENT PORTAL
MYRECRUITMENT DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर संबंधित भर्ती के नाम के लिंक के सामने Apply Now के द्वारा विस्तृत आवेदन भरकर शुल्क जमा करावें।
(नोट:-विस्तृत आवेदन फार्म में एक बार दर्ज की गई सूचनाओं में संशोधन नहीं किया जा सकेगा अतः विस्तृत आवेदन फार्म में सभी सूचनाएं ध्यान से दर्ज करें।)
अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी दो प्रति एवं जमा फीस की
प्रति प्रिन्ट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लायेगा।
ऑनलाईन आवेदन में फीस में छूट लेने वाले अभ्यर्थी आय प्रमाण पत्र साथ लेकर आयेंगे। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, मूल निवास आचरण, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वयं का पहचान पत्र आवश्यक रूप से अपने साथ लायेंगे।
अभ्यर्थी प्रमाण-पत्रो एवं दस्तावेजों की स्वंय द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करेंगे।
Librarian Grade Third Selected Candidates List
सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच दिनांक 29.11.2022 से 30.11. 2022 तक गुरुनानक भवन संस्थान, राधास्वामी सत्संग व्यास के सामने, 20 दुकान के पास, आदर्श नगर जयपुर में किया जायेग। अतः दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे उनके रोल नम्बर के आगे अंकित दिनांक एवं निर्धारित स्थान पर अपने समस्त मूल दस्तावेजो के साथ उपस्थित होवें, जो निम्नानुसार है
Librarian 2022 : Online Scrutiny Form and DV Schedule for Selected Candidates List
Important Links
Official Answer Key Download link | Download Now |
Librarian Grade Third Related Updates Telegram | Join Now |
All India Level Librarian Jobs Telegram Channel No. 1 | Join Now |