Rsmssb Forest Guard New Exam Date वनरक्षक भर्ती की पुनः परीक्षा की तिथि घोषित

Rsmssb Forest Guard New Exam Date Notification Out : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के विज्ञापन संख्या 04 / 2020 क्रमांक 3533 दिनांक: 11.11.2020 के द्वारा वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा- 2020 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे एवं इसके पश्चात संशोधित विज्ञप्ति क्रमांक 19 दिनांक 07.01.2021 को जारी की गयी थी। तदान्तर्गत ही अयोजित की गयी वनरक्षक सीध भर्ती परीक्षा 2020 के दिनांक 12.11.2022 की द्वितीय पारी (द्वितीय चरण) की परीक्षा को निरस्त किये जाने के फलस्वरूप अब इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 11.12.2022 को निम्नांकित तालिका में वर्णित कार्यक्रमानुसार किया जायेगा:- क्र.सं. परीक्षा का नाम परीक्षा दिनांक

Exam Dates

परीक्षा का नाम परीक्षा दिनांक
वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा- 202011.12.2022 (रविवार) (10:00 A.M. to 12:00 noon) (Morning Shift) (प्रथम चरण)
वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा- 202011.12.2022 (रविवार) (03:00 PM to 05:00 PM.) (द्वितीय चरण) (Evening Shift)

वनपाल वनरक्षक तैयारी के लिए राम बाण

RSMSSB भर्ती परीक्षा अंतिम समय रणनीति 🔥💐💐💐💐💐💐 Rsmssb Exams🔥Rsmssb Exams के लिए महत्वपूर्ण पाठ्य सामग्री 📑👉 आप सभी को पता है की RSMSSB 2015 से अस्तित्व में है और अब तक काफी प्रश्न पत्र बोर्ड ने आयोजित करवाए है, 👉 आपको हर पेपर से औसतन 40 से 50 प्रश्न राजस्थान जीके और कुछ में इंडिया और वर्ल्ड GK भी शामिल है ।👉 और आपने देखा होगा बोर्ड हमेशा बेहतरीन प्रश्नों को लाता है आपके सामने ↗️👉 और जब आप पुराने प्रश्न पत्र को स्टडी करते है की काफी कठिन सवाल या फिर अलग तरह के सवाल पहले भी पूछे जा चुके है, और बार बार पूछे जा रहे है, लेकिन पुराने प्रश्न पत्रों का ज्ञान नहीं होने के कारण अभी भी आपके लिए वो नए प्रश्न ही है।👉 इसका निचोड़ हमने निकाला है की बोर्ड के अब तक के पुराने नए प्रश्न पत्र जिनकी फाइनल उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है, अर्थात लगभग 2015 से लेकर 2022 तक के प्रश्न पत्र एक ही पीडीएफ में आपको दिए जा रहे है 👇👇https://rzp.io/l/rssbMerged🌸 PDF KEY FEATURES✅सबसे पहले आपको पेपर मिलेगा जिसने जीके के प्रश्न शामिल है उसके तुरंत बाद ही उस पेपर की अन्तिम उत्तर कुंजी ✅🔴 सीधा ऑफिशियल या ओरिजिनल पेपर और उत्तर कुंजी हल करने से आपको पता रहता है की कौनसा प्रश्न डिलीट हो रखा है।RSMSSB GK ALL IN PDF ALMOST 2015 TO 2022✅

Buy Link : https://rzp.io/l/rssbMerged

नोट : 🤔 यह बोर्ड की साइट पर फ्री उपलब्ध भी है लेकिन आपको अलग अलग पेपर और आंसर की ढूंढ कर डाउनलोड करना पड़ेगा ✅How To Buy : लिंक पर क्लिक करके पेमेंट करें उसके तुरंत बाद थोड़ा सा wait करें वहां पीडीएफ लोड होने लग जाएगी, इसके अलावा अगर कोई दिक्कत भी आती है तो आप हमें टेलीग्राम पर स्क्रीनशॉट भेज कर तुरंत पीडीएफ भी पा सकते है।↗️अगर डाउनलोड करने में दिक्कत हो तो यहां सम्पर्क करें 👇💐 https://telegram.dog/FILES_2021 Join Telegram 🔴 इसके अलावा जिनके पास पुरानी पीडीएफ है वो एक बार यह पोस्ट जरूर पढ़ें👇https://t.me/itisnehaEducator/4104

RSMSSB Forest Guard (Vanpal VanRakshak) Recruitment 2022 Selection Process

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 Selection Process  राजस्थान फारेस्ट गॉर्ड भर्ती और राजस्थान वनपाल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होता है । लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा । फारेस्ट गार्ड के लिए अंतिम वरीयता लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी । वनपाल भर्ती के लिए इंटरव्यू भी लिया जाता है । साक्षात्कार के अंक भी तय होते हैं । 

अतः उपरोक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों को निम्नानुसार सूचित किया जाता है कि:- 1. आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। उक्त परीक्षा के लिए “प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करने की दिनांक के लिए अलग से यथासमय सूचित कर दिया जायेगा। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे। नवीनतम एवं अद्यतन सूचनाओं की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करें।

Leave a Comment