Rsmssb REET MAINS EXAM 2023: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी से मार्च 2023 तक करवाया जायेगा, REET MAINS EXAM FORM भरने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 तक थी और आवेदन में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2023 तक है, तो आइए जानते है, किस जिले में कितनी सीटें है और किस लेवल में और सब्जेक्ट में कुल कितने आवेदन हुए है। यहां पर आप देख सकते है रीट मुख्य परीक्षा में कितने पदों पर कितना competition है, कितनी मेहनत लगेगी, अब राजस्थान में थर्ड टीचर बनने के लिए , नीचे हमने जिले वार पदों की संख्या, कुल आवेदन की संख्या लेवल 1 और लेवल 2 में और साथ ही कितने अभ्यर्थी रीट पास किए हुए है।
REET MAINS TOTAL VACANCY 2023
48 हजार पदों के लिए 25 से 28 तक होगी परीक्षा, पेपर लीक का दाग झेल रही सरकार के लिए आयोजन एक चुनौती है |ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: लेवल 1 और 2 के एक-एक पद पर 10 से 22 अभ्यर्थियों में मुकाबला, सर्वाधिक अंग्रेजी के पद
REET MAIN EXAM 2023
परीक्षा को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 48 हजार पदों के लिए 25 से 28 फरवरी और 1 मार्च तक परीक्षा होगी। इसमें लेवल-1 के 21 हजार व लेवल 2 के 27 हजार पद शामिल हैं। भर्ती के लिए 19 जनवरी तक आवेदन लिए गए हैं। परीक्षा के पात्र रीट पास आउट अभ्यर्थियों के आधार पर एक पद पर लेवल-1 में 10 और लेवल 2 में औसतन 22 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला है। 23 व 24 जुलाई 2022 को हुई रीट के लेवल-1 में 2,03,609 लेवल-2 में 6.03,228 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए थे।
लेवल-2 में विभिन्न विषयों के पदों के आधार पर विश्लेषण पर सामने आया कि अंग्रेजी और संस्कृत में पद ज्यादा व अभ्यर्थी कम होने से मुकाबला कम रहेगा। जबकि सामाजिक विज्ञान में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी होने से अभ्यर्थियों के सामने चयन की चुनौती रहेगी। प्रदेश में हर बड़ी परीक्षा में पेपर लीक का दाग झेल रही राज्य सरकार के सामने बिना चुनौती ग्रेड थर्ड परीक्षा बिना किसी गड़बड़ी के करवाना है, क्योंकि पटवारी, पुलिस, ग्रेड सैकंड सहित अन्य बड़ी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आ चुके हैं कई परीक्षा और पेपर रद्द करने पड़े: तमाम सख्ती और उपायों के बावजूद पेपर लोक गिरोह सरकारी सिस्टम को चैलेंज कर रहे हैं।
REET mains Tough & Easy Competition According to Dainik Bhaskar Experts
सबसे कड़ा मुकाबला सामाजिक विज्ञान व सबसे कम अंग्रेजी में रहेगा एक्सपर्ट महिपालसिंह बताते हैं कि अंग्रेजी विषय में सबसे कम मुकाबला है क्योंकि इसमें 8782 पद है। जो अन्य विषयों की तुलना में अधिक है। इसमें एडिशनल डिग्री वालों को भी बाहर कर दिया है। अरुण ढाका बताते हैं कि सामाजिक विज्ञान विषय में सबसे कड़ा मुकाबला है। क्योंकि वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को भी सामाजिक विज्ञान में शामिल किया गया है। इसी तरह रोट पेपर सरल होने से अन्य विषयों की तुलना गणित विज्ञान के अभ्यर्थी अधिक पास हुए है। गणित-विज्ञान के 7435 पदों पर भर्ती होनी है। संस्कृत विषय में 1808 पद है। अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से मैरिट औसत रहने की उम्मीद है।
REET MAINS TOTAL FORMS
RSMSSB तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2023 कुल आवेदन आंकड़े , यहां आप प्राइमरी टीचर के पदों पर कुल आवेदन और उच्च प्राथमिक शिक्षक के पदों पर कुल आवेदन पत्र की संख्या –
लेवल 1 – 202588
लेवल 2 – 948752
REET MAINS Level 2 Subjectwise Filled Forms Details
REET MAINS Exam 2023 L-2 विषयवार आवेदन यहां से देखें
अंग्रेजी – 75336
हिंदी – 165088
संस्कृत – 112237
सामाजिक विज्ञान – 357870
विज्ञान गणित – 194552
अन्य – 43669
REET MAINS EXAM IMPORTANT LINKS
REET MAINS EXAM 2023 ALL UPDATES | Join Telegram |
RSMSSB REET MAINS OFFICIAL WEBSITE | Visit Now |
REET Mains 2023 Districtwise Vacancy Details रीट मुख्य परीक्षा 2023 जिले वाइज पदों का वर्गवार वर्गीकरण | यहां से देखें |
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: लेवल 1 और 2 के एक-एक पद पर 10 से 22 अभ्यर्थियों में मुकाबला, सर्वाधिक अंग्रेजी के पद