Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM) Yojana 2023 प्रधानमंत्री श्रम मान धन पेंशन योजना का आवेदन करें और ₹3000 प्रति माह पेंशन पाएं

Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM) Yojana 2023 प्रधानमंत्री श्रम मान धन पेंशन योजना का आवेदन करें और ₹3000 प्रति माह पेंशन पाए Pradhanmantri Pension Yojana प्रधानमंत्री पेंशन योजना का आवेदन करें और ₹3000 प्रति माह पेंशन पाएं: प्रधानमंत्री पेंशन योजना 2022 क्या है? प्रधानमंत्री श्रम मान धन पेंशन योजना 2022 का कैसे लाभ उठाएं यहां से जाने प्रधानमंत्री श्रम मान धन पेंशन योजना 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan (PMSYM) 2022) शुरू की गई है, वर्तमान में चलाई जा रही है जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2019 से कि गई इस योजना की घोषणा बजट 2019-20 में की गई है यह योजना गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारियों के लिए आरंभ की जा रही है श्रमयोगी मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों को 3000 रुपए प्रति माह की पेंशन प्रदान कराई जाएगी नीचे हमने आपको प्रधानमंत्री पेंशन योजना यानी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी उपलब्ध कराई है ​प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना , श्रमयोगी मानधन योजना ,श्रम योगी मानधन योजना Pdf , Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana से संबंधित अन्य सभी जानकारी नीचे दी गई है।

Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM) Yojana 2023 Kya Hai?

सरकार असंगठित श्रमिकों के लिए वृद्धावस्था सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार ने असंगठित श्रमिकों के लिए प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) नामक एक पेंशन योजना शुरू की है।

असंगठित श्रमिक ज्यादातर घर आधारित श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स, मिड-डे मील वर्कर्स, हेड लोडर, ईंट भट्ठा श्रमिक, मोची, चीर बीनने वाले, घरेलू कामगार, वॉशर मैन, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, स्वयं खाता कार्यकर्ता, कृषि श्रमिक, के रूप में लगे हुए हैं। निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, ऑडियो-विजुअल श्रमिक और इसी तरह के अन्य व्यवसाय जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये प्रति माह या उससे कम है और 18-40 वर्ष के प्रवेश आयु वर्ग के हैं। उन्हें नई पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत कवर नहीं किया जाना चाहिए। इसके अलावा, वह आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM) Yojana 2023 Purpose

पीएम-एसवाईएम की विशेषताएं: यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसके तहत ग्राहक को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे:
(i) न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन: पीएम-एसवाईएम के तहत प्रत्येक ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम रु. 3000/- प्रति माह सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी।
(ii) पारिवारिक पेंशन: पेंशन प्राप्त करने के दौरान, यदि अंशदाता की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी के पति/पत्नी लाभार्थी द्वारा प्राप्त पेंशन का 50% परिवार पेंशन के रूप में प्राप्त करने के हकदार होंगे। पारिवारिक पेंशन केवल पति/पत्नी के लिए लागू है।
(iii) यदि किसी लाभार्थी ने नियमित अंशदान दिया है और किसी भी कारण से (60 वर्ष की आयु से पहले) उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके पति/पत्नी नियमित अंशदान के भुगतान के बाद योजना में शामिल होने और योजना जारी रखने या प्रावधानों के अनुसार योजना से बाहर निकलने के हकदार होंगे। बाहर निकलने और निकासी की।

Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM) Yojana Required Document

  • Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM) Yojana Required Documents List :
  • आधार कार्ड
  • सेविंग बैंक खाता
  • उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आय 15 हजार रुपए से अधिता नहीं होना चाहिए
  • पीएफ नहीं कटना चाहिए
  • ईएसआईसी कटौती धारक नहीं होना चाहिए।
  • प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना Online Registration:- सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन होगा। आवेदक को आधार कार्ड व बैंक की पासबुक लानी होगी। रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक को अंशदान की प्रथम किश्त नकद जमा करानी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद श्रमिक को एक कार्ड जारी किया जाएगा अगर आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारेे में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहतेेे हैं तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं ।

Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM) Yojana Eligiblity

Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM) Yojana Eligiblity Criteria :
पीएम श्रम योगी मान-धन योजना (PM-SYM) पात्रता / योग्यता उम्मीदवारों को PM Shram Yogi Maan-dhan Yojana का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा:

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो
    उसके पास आधार कार्ड होना चाहिए
    आवेदक 18 वर्ष पूर्ण कर चुका हो।
  • आवेदक आयकर नही देता हो, और साथ ही 15,000 रुपए प्रतिमाह नही कमाता हो।
    आवेदकके पास संगठित क्षेत्र में EPF / NPS / ESIC की सदस्यता नहीं होना चाहिए
    आवेदक के पास बचत बैंक खाता (Saving Account) होना चाहिए।

Contribution by the Subscriber In PMSYM

अभिदाता द्वारा अंशदान: पीएम-एसवाईएम में अंशदान उसके बचत बैंक खाते/जन-धन खाते से ‘ऑटो-डेबिट’ सुविधा के माध्यम से किया जाएगा। सब्सक्राइबर को पीएम-एसवाईएम में शामिल होने की उम्र से 60 साल की उम्र तक निर्धारित योगदान राशि का योगदान करना आवश्यक है। प्रवेश आयु विशिष्ट मासिक योगदान का विवरण दर्शाने वाला चार्ट निम्नानुसार है:

Contribution by the Subscriber: The subscriber’s contributions to PM-SYM shall be made through ‘auto-debit’ facility from his/ her savings bank account/ Jan- Dhan account. The subscriber is required to contribute the prescribed contribution amount from the age of joining PM-SYM till the age of 60 years. The chart showing details of entry age specific monthly contribution is as under:

Entry AgeSuperannuation AgeMember’s  Monthly Contribution (Rs)Central Govt’s  Monthly Contribution (Rs)Total Monthly Contribution  (Rs)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

How to Apply


प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना यानी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 का रजिस्ट्रेशन कैसे करें इस बारे में हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी है इस ट्रक को फॉलो करके आप अपनी जानकारी के आधार पर श्रम योगी मानधन योजना का लाभ ले सकते हैं:

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना Online Registration:- सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन होगा। आवेदक को आधार कार्ड व बैंक की पासबुक लानी होगी। रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक को अंशदान की प्रथम किश्त नकद जमा करानी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद श्रमिक को एक कार्ड जारी किया जाएगा अगर आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारेे में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहतेेे हैं तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं ।

Imortant Links

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से जुड़ा कोई डाउट है तो आप टेलीग्राम पर पूछ सकते है,Ask @ Telegram
Official Websitehttps://labour.gov.in/pm-sym

Leave a Comment