कार्यालय – निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर क्रमांक :- शिविरा-माध्य / म.गां. एवं गुण / वॉक-इन-इन्टरव्यू / 2022-23/ दिनांक 18/10/2022 ( Publish Date) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) में नव स्थापित पूर्व प्राथमिक बालवाटिकाओं में अध्यापक (लेवल-1) पर पदस्थापन के सम्बन्ध में आयोज्य ऑनलाईन साक्षात्कार हेतु विज्ञप्ति,
Rajasthan Balvatika Recruitment 2022 At Mahatma Gandhi Schools
राज्य सरकार द्वारा 958 राजकीय महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों में पूर्व-प्राथमिक बाल वाटिकाएँ कक्षाएं सचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कक्षाओं के अध्यापन हेतु राज्य सरकार द्वारा पत्र क्रमांक: प.4 (15) शिक्षा-1 / बाल वाटिका / 2022 पार्ट-1 दिनांक 11.10.2022 द्वारा प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालयो में कार्यरत दो अध्यापक लेवल-1 प्रति विद्यालय लगाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त स्वीकृति के क्रम में सलग्न
विद्यालयो में लगाये जाने हेतु इच्छुक शिक्षको के ऑनलाइन आवेदन व साक्षात्कार का कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा:
- आवेदन प्रक्रिया:- दिनांक 20.10. 2022 को मध्य रात्रि 12:00 बजे से शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ लॉगइन में संबंधित टैब आवेदन हेतु खुलेगा तथा 26.10:2022 ( रात्रि 12:00 बजे) 2. साक्षात्कार कार्यक्रम:-दिनucation तक आवेदन प्रस्तुत किए
- पद का विवरण एवं योग्यताः
पद हेतु योग्यता : अध्यापक लेवल-1, प्रारम्भिक / माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापक लेवल-1 (अंग्रेजी भाषा सम्प्रेषण कौशल में दक्षता अनिवार्य)
पदों की संख्या : प्रत्येक विद्यालय में दो ( 1916)
Instructions
आवश्यक दिशा-निर्देश:
- उक्त ऑनलाइन इन्टरव्यू में सम्मिलित होने के लिए राज्य के प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। कार्मिकों को उक्त पदों पर पदस्थापन हेतु कोई प्रतिनियुक्ति भत्ता देय नहीं होगा।
- अध्यापक (लेवल-1 ) पद के लिए सम्बन्धित जिले में कार्यरत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
3. उक्त पद हेतु पूर्ण विभक्त समय सारणी अलग से घोषित की जाएगी। इन पूर्ण विभक्त समय सारणियों की घोषणा संबधित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी।
- पूर्व में विभिन्न कार्यालयों में आयोज्य साक्षात्कार कार्यक्रम में प्रविष्ट आशार्थी भी नवीन साक्षात्कार कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं परन्तु शिक्षकों / कार्मिकों का पूर्व के साक्षात्कार में चयन अथवा पूर्व की रिक्तियों पर पदस्थापन हो जाने की स्थिति में वे नवीन साक्षात्कार कार्यक्रम उपरांत इन पदों पर पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगे।