Rajasthan Block Sansadhan Recruitment 2022 | Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 | RSCIT धारकों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका Age Limit, Block Sansadhan Vacancy Education Qualification | Apply Online | Notification PDF Link | Last Date :- राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती का 1886 पदों के लिए जिला वाइज नोटिफिकेशन जारी सामाजिक लेखा परीक्षा जवाब दें एवं पारदर्शिता सोसाइटी में ऑडिट के कार्य के लिए ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी इस भर्ती में अलग-अलग जिलों के अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं सबके नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है
Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Eligiblity & Qualifications
पात्रता, आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य शर्ते : सामाजिक विकास विशेषज्ञ एवं अन्य संसाधन व्यक्तियों व्यक्तियों के चयन संबंधी विनियम 2020 के आदेश क्रमांक एफ61 (21) SSAAT / नियमावली / 23019 / 7497-7514 दिनांक 12.03.2020 (आदेश संख्या 2 / 2020 ) एवं संशोधित विनियम समसंख्यक आदेश क्रमांक 1805 दिनांक 27.11.2020 (आदेश संख्या 10 / 2020 ) की पालना की जावे । संसाधन व्यक्तियों के चयन हेतु आवश्यक पात्रता आयु, शैक्षणिक, / प्रशैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएं निम्नानुसार है, जिनके लिए सोसायटी के विनियमों में वर्णित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होगे । ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों के लिए निम्नलिखिल अहर्ताएं (Qualifications) होनी आवश्यक है।
- शैक्षणिक योग्यता पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए स्नातक या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण
- प्रशैक्षणिक / तकनीकी योग्यता RSCIT का या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थाओं से सूचना प्रौद्योगिकी / कम्प्यूटर संबंधी अन्य उपयुक्त डिप्लोमा / डिग्री / प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
- आयु – आवेदन की अन्तिम तिथि को आयु 21 वर्ष से 64 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। संसाधन व्यक्ति की 65 वर्ष की आयु तक या राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ही सामाजिक अंकेक्षण कार्य करने की पात्रता रहेगी।
- आवेदन सिविल सोसायटी / संगठन से होना चाहिए।
- आवेदक राजकीय कर्मचारी नहीं होना परन्तु सेवानिवृत राजकीय कर्मचारी पात्र होगे ।
- आवेदन कर्ता शारीरिक रूप से स्वस्थ व समर्थ होना चाहिये ।
Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Application Fee
राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती 2022 के आवेदन पत्र के साथ ₹100 का परीक्षा शुल्क SSAAT के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सचिवालय शाखा के खाता संख्या (IFSC Code SBIN0031031) के नाम पर जमा करवाना होगा तथा परीक्षा शुल्क की फोटो प्रति आवेदन पत्र के साथ ईमेल पर भिजवानी होगी इसके अलावा अन्य पिछड़े वर्गों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा
Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 How To Apply
राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें इसकी संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर स्टेप वाइज बताई गई है:
- अभ्यर्थियों को सबसे पहले नीचे दिए गए हो किस नोटिफिकेशन को ओपन कर कर ध्यान पूर्वक पढ़ना है
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म का A4 साइंस के सफेद पन्ने पर प्रिंट आउट निकलवा लेना है
- उसके बाद फूलों में पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना है और आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना है
- अभ्यर्थी केवल उस जिले के नोटिफिकेशन में दी गई ईमेल एड्रेस पर ही आवेदन पत्र को भेजें
ऑफलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कराने की अंतिम तिथि :
ऑफलाइन आवेदन पत्र दिनांक ___.__ से दिनांक ____.__.2022 तक सम्बन्धित जिला कार्यक्रम समन्वयक की बेवसाइट से डाउनलोड करके भरे जायेगें विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक से या व्यक्तिशः अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक (नरेगा) सम्बन्धित जिला परिषद कार्यालय में निर्धारित तिथि 15.10.2022 को सायं 5 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेंगें।
- मेरिट बनाना एवं दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों का सत्यापन :
- दस्तावेजों की सत्यता एवं विधि सम्मतता के लिए आवेदक स्वयं उतरदायी होंगे। इनमें किसी भी प्रकार की अवैधानिकता, अपूर्णता या हेराफेरी के लिये आवेदक को चयन से वंचित करने के अलावा उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी।
- दस्तावेजों की भौतिक सत्यापन सम्बन्धित चयन समिति द्वारा किया जावेगा और इसके पश्चात् ही अन्तिम वरीयता सूची तैयार की जावेगी। भौतिक सत्यापन का कार्यक्रम सोसायटी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा भौतिक सत्यापन हेतु अनुपस्थिति रहे व्यक्ति का नाम यह मानते हुए कि वे इस कार्य हेतु रूचि नहीं रखते हैं वरियता सूची में सम्मिलित नहीं किया जावेगा।
- जो संविदा सेवायें लिया जाना प्रस्तावित हैं, वे पूर्णतः अस्थायी तौर पर ली जा रही है भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा स्थायीकरण या राजकीय सेवा में लिये जाने बाबत् कोई भी अधिकार या दावा न्यायालय में बाद स्वीकार नहीं किया जायेगा। मासिक संविदा आधारित सेवाओं पर चयनित व्यक्तियों से केवल एक वर्ष का अनुबन्ध किया जायेगा। चयनित व्यक्ति को 100 रु के नॉन जुडिशियल स्टाम्प पर अनुबन्ध पत्र भरना होगा कि वे राजकीय सेवा के लिये अपना दावा राज्य सरकार अथवा किसी भी न्यायालय में पेश नहीं करेंगे क्योंकि ये सेवायें पूर्णतः अस्थायी एवं मासिक संविदा आधारित है।
- कोई भी आवेदक किसी भी राजनैतिक दल अथवा किसी भी प्रतिबंधित संगठन का सदस्य नहीं होना चाहिए। चयनित व्यक्ति पूर्णतः निष्पक्षता पूर्वक गैर राजनैतिक रूप से सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादित करेंगे।
Baran District notification | Download Link |
Churu District notification | Download Link |
Tonk District Notification | Download Link |
Jodhput District notification | Download Link |
Barmer District notification | Download Link |
अन्य जिलों के नोटिफिकेशन सबसे | View |