बड़ी खबर, विद्यालय समय परिवर्तन को लेकर अब 1 अक्टूबर से नहीं 17 अक्टूबर से होगा समय परिवर्तन : कार्यालय के समसंख्यक आदेश दिनांक 21.06.2022 द्वारा ग्रीष्मकालीन ( अवधि : 01 अप्रेल से 30 सितम्बर ) एवं शीतकालीन ( अवधि : 01 अक्टूबर से 31 मार्च ) अवधि हेतु पृथक – पृथक विद्यालय संचालन समय निर्धारित किए गए हैं । वर्तमान असामान्य स्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उपर्युक्तानुसार विद्यालयों के 01 अक्टूबर , 2022 से शीतकालीन अवधि के अनुरूप विद्यालय संचालन समय में परिवर्तन को आगामी 15 अक्टूबर , 2022 तक एतद् द्वारा स्थगित किया जाता है । समस्त सम्बन्धितों द्वारा उक्तानुसार आगामी 15 अक्टूबर 2022 तक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्मकालीन समय सारिणी के अनुरूप किए जाने की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाये ।
कब तक रहेगा 7:30 से 1 बजे तक का विद्यालय समय
मतलब 15 अक्टूबर 2022 तक7:30 से 1 बजे तक का रहेगा विद्यालय समय।,वर्तमान असामान्य स्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उपर्युक्तानुसार विद्यालयों के 01 अक्टूबर , 2022 से शीतकालीन अवधि के अनुरूप विद्यालय संचालन समय में परिवर्तन को आगामी 15 अक्टूबर , 2022 तक एतद् द्वारा स्थगित किया जाता है । समस्त सम्बन्धितों द्वारा उक्तानुसार आगामी 15 अक्टूबर 2022 तक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्मकालीन समय सारिणी के अनुरूप किए जाने की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाये ।
कब से होगा राजस्थान स्कूल में समय परिवर्तन
राजस्थान सरकारी विद्यालय समय परिवर्तन को लेकर अब 1 अक्टूबर से नहीं 17 अक्टूबर से होगा समय परिवर्तन, हालाकि नोटिस में 15 तक लिखा गया है लेकिन 16 अक्टूबर को रविवार है तो बात करें तो वर्किंग डे के अनुसार समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का सोमवार 17 अक्टूबर से लागू हो जाएगा।
Join Telegram For Latest Updates Telegram : Join Now