REET 2022 Minimum Passing Marks मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए लाने होंगे इतने न्यूनतम अंक

राजस्थान में इस बार थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की प्रक्रिया 2 परीक्षा चरणों से होकर गुजरेगी, पहली परीक्षा REET परीक्षा होगी जो की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई है। और दुसरी मुख्य परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ली जाएगी, तो इस बार रीट परीक्षा के अंको के आधार पर पूर्णतया चयन नहीं होगा, तो आइए जानते है की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए कैटेगरी वाइज आपको रीट में कितने न्यूनतम अंक लाने होने जिससे की आप मुख्य परीक्षा दें सकें। तो आज यहां पर हम रीट पृष्ठ में अहर्ता प्राप्त करने के लिए आप अपनी श्रेणी के अनुसार अपने अंक या न्यूनतम प्रतिशत देख सकते है, आइए आगे पढ़िए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी

इतने अंक प्राप्त करने पर मिलती है शिक्षक बनने की पात्रता रीट में सामान्य वर्ग को 60 प्रतिशत , एससी / एसटी , एमबीसी , ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर शिक्षक की पात्रता मिलने का प्रावधान है । जबकि विधवा , भूतपूर्व सैनिकों को 50 प्रतिशत , दिव्यांगों को 40 प्रतिशत और सहरिया जनजाति को 36 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने होते हैं । रीट में दूसरी बार रिकॉर्ड अभ्यर्थियों को मिली है पात्रता शिक्षक बनने के लिए रीट | रीट 2021 में सर्वाधिक 11.04 लाख अभ्यर्थियों रीट की पात्रता मिली थी । बाद में लेवल -2 की परीक्षा रद्द हो गई । इस बार 8.06 लाख अभ्यर्थियों को पात्रता मिली है । यह संख्या 6 बार हुई आरटेट रीट में दूसरी सर्वाधिक है ।

REET RESULT ANALYSIS

REET परिणाम : विश्लेषण ✴💠 REET लेवल 1 : 3,20,014 प्रविष्ठ, 2,03,609 पात्र, 63.63% रहा परिणाम।💠 REET लेवल 2 : 11,55,904 प्रविष्ठ, 6,03,228 पात्र। 52.19% रहा परिणाम।अभी देखें अपना रिजल्ट 👆👆👆👆👆👆

https://nexamhive.com/reet-result-2022/

Role Of REET in Third Grade Teacher Main Exam

राजस्थान में थर्ड ग्रेड अध्यापक बनने के लिए अब रीट का केवल यह योगदान रहेगा की आपको आने वाली (रीट 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित होंगी) रीट परीक्षा में न्यूनतम अर्हता प्रतिशत लाने होंगे जो की श्रेणी अनुसार है, नीचे आप देख सकते है। तभी आप मुख्य परीक्षा दे पाएंगे अन्यथा मुख्य परीक्षा नही दे पाएंगे।

REET Category wise Passing Marks

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) के लिए अग्रांकित श्रेणियों हेतु रियायत उपरान्त न्यूनतम अर्हक अंकों का एतद् द्वारा निर्धारण किया जाता है,यहां पर NON TSP और TSP क्षेत्र के अनुसार हर श्रेणी के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक की जानकारी नीचे आप टेबल में देख सकते है।

श्रेणी (Category)म्यूनतम उत्तीर्णाक प्रतिशत  
 सामान्य / अनारक्षित न्यूनतम 60 %  (Non TSP )
अनुसूचित जनजाति  -: न्यूनतम 55% ( (Non TSP )
36% ( TSP)
( ST ) अनुसूचित जाति ( SC ) , अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) , | अति पिछड़ा वर्ग ( MBC ) तथा आर्थिक रूप से 55 कमजोर वर्ग ( EWS ) -:55%
समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक 50%
दिव्यांग ( निःशक्तजन ) श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति -:40%
सहरिया जनजाति के व्यक्ति 36 ( सहरिया क्षेत्र )

REET Certificate Guideline

रीट पासिंग सर्टिफिकेट भी तभी मिलता है, जब आपके ऊपर दिए गए जिस श्रेणी के आप है, उतने न्यूनतम प्रतिशत होंगे, अन्यथा आपको रीट का सर्टिफिकेट भी नहीं मिलेगा और ना ही आप मुख्य परीक्षा दे पाएंगे ।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया ऑफिशियल नोटीफिकेशन

Download\

Leave a Comment