फिर आई बड़ी खबर पटवारी भर्ती को लेके, : Rajasthan patwari Bharti को लेकर जारी हुआ आदेश 2023, अभी देखें पटवारी रायस्थान पटवार भर्ती 2021 की प्रतीक्षा सूची के 571 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी करने का आदेश 30 जनवरी 2023 को आया लेकिन तुरंत अगले दिन 31 जनवरी को ही नया आदेश जारी हुआ, जिसमें पटवारी भर्ती 2020 की नियुक्ति पर फिर से रोक लगाई, इसकी जानकारी नीचे देख सकते है। Rajasthan patwari vacancy latest updte, patwari joining, rajasthan patwari bharti notice, rsmssb patwar vacancy,
Rajasthan Patwari Bharti Latest News
राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 को लेकर जारी हुआ है यह हाईकोर्ट का ऑर्डर इससे पहले राजस्व मंडल ने 30 जनवरी 2023 को नियुक्ति की आदेश दिए थे।
Jaipur: पटवारी भर्ती 2020 की नियुक्ति से जुड़ा प्रकरण,
हाई कोर्ट खंडपीठ ने वेटिंग लिस्ट से नौकरी देने पर लगाई रोक, पटवारी भर्ती में वेटिंग लिस्ट से नियुक्ति देने पर हाई कोर्ट की पुनः रोक, चीफ जस्टिस पंकज मिथल जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने दिए आदेश, साथ ही अदालत ने राजस्व मंडल सहित अन्य से 6 सप्ताह में किया जवाब तलब, चार शिफ्टों में हुई परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले पर विवाद का मामला, एकलपीठ के आदेश के खिलाफ की थी खंडपीठ में अपील दायर, प्रथम शिफ्ट से 36% और चतुर्थ शिफ्ट से 11% अभ्यर्थियों का किया गया चयन, रितेश कुमार ज्योतिषी व अन्य की याचिका पर दिया आदेश, याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता विज्ञान शाह ने की पैरवी की है।
नियुक्ति पर रोक
30 जनवरी 2023 के ऑर्डर अनुसार निम्नलिखित कार्यवाही होनी थी :
उक्त 571 अभ्यर्थियों में से 13 अभ्यर्थियों को मण्डल के पूर्व पत्रांक 74-83दिनांक 11-01-2023 से संबंधित जिले द्वारा कार्यग्रहण करवा लिया गया है।
उक्त सूची मे से शेष रहे 571-13558 अभ्यर्थियों को माननीय न्यायालय के निर्णय दिनांक 25-01-2023 की पालना में कार्यग्रहण करवाया जाकर मण्डल को तत्काल सूचित करावें । कार्यग्रहण करने के उपरान्त पटवार प्रशिक्षण का कार्यक्रम निदेशक, राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, अजमेर द्वारा अलग से जारी किया जाने वाला था
30 जनवरी 2023 की पटवार भर्ती की खबर