Rajasthan Sanskrit Vibhag Third Grade Teacher Recruitment 2022 रीट के अंको के आधार पर होगा चयन, खुशखबरी

Rajasthan Sanskrit Vibhag Third Grade Teacher Recruitment 2022 : राजस्थान संस्कृत विभाग भर्ती 2022 अध्यापक प्रथम लेवल (संस्कृत सामान्य) सीधी भर्ती 2022,गैर अनुसूचित क्षेत्र (NON-TSP) के लिए अध्यापक लेवल- प्रथम (कक्षा 1-5) ( संस्कृत, सामान्य ) सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञप्ति। आवेदन की अन्तिम तिथि- 20/07/2022 राजस्थान सरकार निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान , जयपुर अध्यापक प्रथम लेवल ( संस्कृत सामान्य ) सीधी भर्ती 2022 आवेदन की अन्तिम तिथि 20.07.2022 गैर अनुसूचित क्षेत्र ( NON – TSP& TSP ) के लिए अध्यापक लेवल प्रथम ( कक्षा 1-5 ) ( संस्कृत , सामान्य ) सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञप्ति राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा ( विद्यालय शाखा ) नियम , 2015 के भाग -4 में किये गये सीधी भर्ती के प्रावधानों एवं समय – समय पर किये गये संशोधनों के अन्तर्गत निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान द्वारा अध्यापक प्रथम लेवल कक्षा 1 से 5 ( संस्कृत सामान्य ) के 209+63 पदों पर सीधी भर्ती 2022 के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र & नुसूचित क्षेत्र ( Non – TSP & TSP ) के लिए निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र ( Online Application Form आमंत्रित किये जाते है भर्ती, की योग्यता, आयु, चयन प्रक्रिया, ऑफिशियल नोटिफिकेशन, एप्लीकेशन fee सभी की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Vacancy Details

अध्यापक लेवल प्रथम के विभिन्न पदों का विवरण निम्नानुसार है

NON-TSPTSP
संस्कृत,10140
सामान्य10823
Total20963

Qualifications

राजस्थान संस्कृत विभाग भर्ती 2022 थर्ड ग्रेड टीचर लेवल प्रथम की योग्यता रीट लेवल 1 की योग्यता के अनुसार ही है, बस फर्क इतना है की इसमें संस्कृत से जिन्होंने bstc या deled किया है उनके अलग से पद है, इस भर्ती में चयन रीट के अंको के आधार पर ही होगा।

How to Apply

राजस्थान संस्कृत विभाग भर्ती 2022 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन SSO के माध्यम से करने, ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से शुरू होंगे और 20 जुलाई तक चलेंगे ।

Selection Process

राजस्थान संस्कृत विभाग भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें रीट के अंको के आधार पर चयन होगा, सबसे पहले वो अभ्यर्थी भी योग्य जो रीट में न्यूनतम पासिंग मार्क्स भी ला रखा, बाकी तो आपको पता ही है, जितने ज्यादा अंक होंगे उतने ही कट ऑफ पार करने के अवसर होंगे, इसकी आगे अलग cut off निकलेगी फिर चयन होगा।

Important Links

Official NotificationDownload
Official WebsiteVisit

Leave a Comment