Rajasthan SET 2023 Admit Card Out सेट परीक्षा 26 मार्च एडमिट कार्ड जारी

RAJSATHAN SET 2023 Admit Card: राज्य पात्रता परीक्षा (SET)-2023 के लिए admit card jari, इससे पहले परीक्षा से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है, नीचे दिए गए Links से देखें कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगीराजस्थान में काफी समय बाद सेट परीक्षा 2023 का आयोजन करवाया जायेगा, जिसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है, राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023, इस बार राजस्थान में सेट परीक्षा का आयोजन गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा किया जा रहा है , गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा द्वारा राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा (सेट-2023 ) का आयोजन 26 मार्च, 2023 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जा रहा है

Rajasthan Set 2023

RAJASTHAN SET 2023 16 March Press Note

गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा, प्रेस विज्ञप्ति

गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा द्वारा राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा (सेट-2023 ) का आयोजन 26 मार्च, 2023 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जा रहा है जिसके लिए अभ्यर्थियों को निम्नानुसार निर्देश प्रदान किये जाते है:-

  1. परीक्षार्थियों के परीक्षा शहर की जानकारी SSO Portal पर अपलोड कर दी गई है एवं प्रवेश पत्र दिनांक 21 मार्च, 2023 को जारी किये जाएँगे, जिसकी पृथक से कोई सूचना जारी नहीं की जावेगी। अभ्यर्थी अपने sSO Portal से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवें ।

2. परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर परीक्षा समय 11:00 बजे से 1 घंटा पूर्व अर्थात् प्रातः 10:00 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

3. अभ्यर्थी परीक्षा दिवस को फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र यथा आधार कार्ड, वोटर आई.डी. अथवा ड्राईविंग लाईसेंस मूल एवं प्रवेश-पत्र के आधार पर ही नियत समयावधि मेंपहचान सुनिश्चित होने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश देय होगा। मूल फोटोयुक्त पहचानपत्र के बिना प्रवेश देय नहीं होगा।

4. परीक्षा 3 घंटे की ऑफलाइन मोड पर होगी जिसमें अभ्यर्थी को ओएमआर पर नीले अथवा काले पारदर्शी बॉलपेन से प्रश्न संख्या के अनुसार ही गोले को काला अथवा नीला करना होगा। अभ्यर्थी को प्रथम अनिवार्य प्रश्न पत्र एवं द्वितीय प्रश्न पत्र (अभ्यर्थी द्वारा आवेदित विषय) की परीक्षा एक साथ 3 घंटे में देनी है, जिसमें कोई अन्तराल नही रहेगा।

RAJASTHAN SET Exam Dress Code

परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के लिए निम्नानुसार ड्रेस कोड रहेगा:-

1. पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तिन के शर्ट / टीशर्ट, पेन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहनकर आएँगें ।

2. महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तिन का कुर्ता / ब्लाउल, हवाई चप्पल / स्लीपर पहनकर एवं बालो में साधारण रबर बैंड लगाकर आएँगी। 3. परीक्षार्थियों को वेशभूषा में किसी भी प्रकार के आभूषण अथवा जेवरात एवं कोई भी ताबिज धागा पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी प्रकार के मेटल की कोई वस्तु साथ में नहीं होगी।

Syllabus

परीक्षा का पाठ्यक्रमउम्मीदवार ध्यान दें कि पाठ्यक्रम को संशोधित किया गया है और जून 2019 से लागू होने वाले नए पाठ्यक्रम को भी एनटीए की वेबसाइट पर एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से अधिसूचित किया गया है। पाठ्यक्रम को यूजीसी की वेबसाइट: https://www.ugcnetonline.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है। -नई फो! या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट-https://www.ggtu.ac.in/SET-Sylabus

How TO Download SET Admit Card

Coming Soon : https://nexamhive.com/rajsathan-set-2023/

How to Download Rajasthan SET 2023 Admit Card : Rajasthan SET 2023 Admit Card Download From 21 March 2023, कैसे डाउनलोड करें, आप Rajasthan SET 2023 Admit Card तरीके से डाउनलोड कर सकते है, Sso से, लिंक आपको नीचे दिए जा रहे है

Download From SET ADMIT CARD

From SSO Login:- https://sso.rajasthan.gov.in/

SET Exam City Live Location

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर: राज्य पात्रता परीक्षा (SET)-2023 के लिए Exam Center City से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है, नीचे दिए गए Links से देखें कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी

Direct link:https://recruitment.rajasthan.gov.in/knowlocationservlet

Official Notification : Download

SET ADMIT CARDOut
16 March 2023 Press Note Download
Video देख कर समझे SET के बारे मेंWatch Now
SET 2023 TELEGRAM Join Now
Application Form Starts From12 January 2023
End’s 11 February 2022

Leave a Comment