राजस्थान सीईटी 12th लेवल एडमिट कार्ड 2022 :राजस्थान CET भर्ती परीक्षा तिथि, RSMSSB राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यहां आप देख सकते है की सीईटी (12वीं स्तर)भर्ती की परीक्षा तिथियां घोषित हो चुकी है, परीक्षाएं 04 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक है, इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है। सीईटी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती की एग्जाम पैटर्न सिलेबस आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। अभ्यर्थी ध्यान देवें, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र हाल टिकिट परीक्षा से 7 दिन पहले जारी कर देता है, आप अपना एडमिट कार्ड 2 तरह से डाउनलोड कर सकते है, RSMSSB सीईटीलेवलएडमिट कार्ड जारी होने की सूचना आ गई है* *राजस्थान सीईटी (12वीं स्तर)लेवल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी *RSMSSB CET एडमिट कार्ड डाउनलोड की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
सीईटी (12वीं स्तर) की परीक्षा 4, 5 और 11 फरवरी को। आज से डाउनलोड किए जा सकते हैं ई प्रवेश पत्र। परीक्षा को लेकर चयन बोर्ड ने जारी किए दिशा निर्देश।
Exam Dates
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुरके द्वारा समान पात्रता परीक्षा (Common eligibility test) (स्नातक स्तर) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे इसके अन्तर्गत ही उक्तांकित परीक्षा का आयोजन निम्नांकित तालिका में वर्णित कार्यक्रमानुसार किया जायेगा:-
परीक्षा का नाम | परीक्षा दिनांक | परीक्षा का समय |
समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) | 04.02.2023 (शनिवार) (प्रथम चरण) | प्रातः 09:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक |
(Common eligibility test) | 04.02.2023 (शनिवार) (द्वितीय चरण) | अपरान्ह 02.30 बजे से सांय 05.30. बजे तक |
( Senior Secondary level) | 05.02.2023 (रविवार) (तृतीय चरण) | प्रातः 09:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक |
-2022 | 05.02.2023 (रविवार) (चतुर्थ चरण) | अपरान्ह 02.30 बजे से सांय 05.30. बजे तक |
11.02.2023 (शनिवार) | ||
11.02.2023 (शनिवार) |
तैयारी के लिए राम बाण
RSMSSB भर्ती परीक्षा अंतिम समय रणनीति 🔥💐💐💐💐💐💐 Rsmssb Exams🔥Rsmssb Exams के लिए महत्वपूर्ण पाठ्य सामग्री 📑👉 आप सभी को पता है की RSMSSB 2015 से अस्तित्व में है और अब तक काफी प्रश्न पत्र बोर्ड ने आयोजित करवाए है, 👉 आपको हर पेपर से औसतन 40 से 50 प्रश्न राजस्थान जीके और कुछ में इंडिया और वर्ल्ड GK भी शामिल है ।👉 और आपने देखा होगा बोर्ड हमेशा बेहतरीन प्रश्नों को लाता है आपके सामने ↗️👉 और जब आप पुराने प्रश्न पत्र को स्टडी करते है की काफी कठिन सवाल या फिर अलग तरह के सवाल पहले भी पूछे जा चुके है, और बार बार पूछे जा रहे है, लेकिन पुराने प्रश्न पत्रों का ज्ञान नहीं होने के कारण अभी भी आपके लिए वो नए प्रश्न ही है।👉 इसका निचोड़ हमने निकाला है की बोर्ड के अब तक के पुराने नए प्रश्न पत्र जिनकी फाइनल उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है, अर्थात लगभग 2015 से लेकर 2022 तक के प्रश्न पत्र एक ही पीडीएफ में आपको दिए जा रहे है 👇👇https://rzp.io/l/rssbMerged🌸 PDF KEY FEATURES✅सबसे पहले आपको पेपर मिलेगा जिसने जीके के प्रश्न शामिल है उसके तुरंत बाद ही उस पेपर की अन्तिम उत्तर कुंजी ✅🔴 सीधा ऑफिशियल या ओरिजिनल पेपर और उत्तर कुंजी हल करने से आपको पता रहता है की कौनसा प्रश्न डिलीट हो रखा है।RSMSSB GK ALL IN PDF ALMOST 2015 TO 2022✅
Buy Link : https://rzp.io/l/rssbMerged
नोट : 🤔 यह बोर्ड की साइट पर फ्री उपलब्ध भी है लेकिन आपको अलग अलग पेपर और आंसर की ढूंढ कर डाउनलोड करना पड़ेगा ✅How To Buy : लिंक पर क्लिक करके पेमेंट करें उसके तुरंत बाद थोड़ा सा wait करें वहां पीडीएफ लोड होने लग जाएगी, इसके अलावा अगर कोई दिक्कत भी आती है तो आप हमें टेलीग्राम पर स्क्रीनशॉट भेज कर तुरंत पीडीएफ भी पा सकते है।↗️अगर डाउनलोड करने में दिक्कत हो तो यहां सम्पर्क करें 👇💐 https://telegram.dog/FILES_2021 Join Telegram 🔴 इसके अलावा जिनके पास पुरानी पीडीएफ है वो एक बार यह पोस्ट जरूर पढ़ें👇https://t.me/itisnehaEducator/4104
RSMSSB CET Exam February Admit Card Download Link
How to Download Rsmssb CET Admit Card :Rsmssb Admit Card जारी हो चुके है, कैसे डाउनलोड करें, आप Rsmssb RSMSSB Forest Guard Admit Card दो तरीके से डाउनलोड कर सकते है, पहला तरीका है – Rsmssb की वेबसाइट से और दूसरा तरीका Sso से, दोनों के लिंक आपको नीचे दिए जा रहे है
अतः उपरोक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों को निम्नानुसार सूचित किया जाता है कि- आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। “प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र” बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। उक्त परीक्षा के अभ्यर्थी दिनांक 30.12.2022 बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें अभ्यर्थी अपने प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र वेबसाइट https://recruitement.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के स्टेप निम्न प्रकार है :-
- Enter Url https://recruitement.rajasthan.gov.in/
- Click on Get Admit Card Option.
- Click on Get Admit Card Option of Recruitement to download the admit card.
- Enter Your Application number and DOB
अभ्यर्थीयों को उनके प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र उनके द्वारा आवेदन पत्र में दर्ज किये गये मोबाईल नम्बर के WhatsApp पर “Rajasthan State Recruitement Portal” (WhatsApp number 9461062046) से भी डाउनलोड / रिसीव कर सकते है।
RSMSSB एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना आ गई है, राजस्थान CET 12th Level परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी *
Or
RSMSSB CET 12th Level 2022 Important Links
एडमिट कार्ड जारी राजस्थान RSMSSB एडमिट कार्ड 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 2022 को किया जाएगा राजस्थान Forest Guard एडमिट कार्ड 2022 के लिए परीक्षा में किसी भी अभ्यर्थी को राजस्थानवनपाल और वनरक्षक भर्ती एडमिट कार्ड 2022 के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा । राजस्थान सीईटी 12th लेवल एडमिट कार्ड 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2022 तक फॉर्म भरें गए थे। Rajasthan CET 12th Level Exam Admit Card 2023 Download Here, Rajasthan CET Admit Card 2023 Name Wise Download, Rajasthan CET 12th Level Level Admit Card Direct Link, Rajasthan CET Admit Card 2023 Kaise Download Kare, Rajasthan CET Admit Card 2023 Kab jari Hoga, Rajasthan CET Admit Card 2023 Kab Aayega, Rajasthan Common Eligibility Test Admit Card 2022-23 Download राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एडमिट कार्ड 2000 23 के लिए ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने के बाद से ही अभ्यर्थी बेसब्री से राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एडमिट कार्ड 2022 के लिए परीक्षा तिथि 7 जनवरी 8 जनवरी 2023 घोषित की गई है राजस्थान सिटी परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को राजस्थान सिटी ग्रेजुएशन लेवल एडमिट कार्ड 2000 23 लेकर उपस्थित होना होगा बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Rajasthan CET Admit Card 2023 Name Wise Download, | Check Now |
RSMSSB सीईटी Admit Card Notice | Download |
Telegram updates | Join Telegram |
अतः उपरोक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों को निम्नानुसार सूचित किया जाता है कि : उक्त आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं । परीक्षा के के लिए प्रवेश पत्र ” बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करने की दिनांक के लिए अलग से यथासमय सूचित कर दिया जायेगा । बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे । लिए ” प्रोविजनल ई परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें । बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे । नवीनतम एवं अद्यतन सूचनाओं की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करें ।