REET Exam News रीट की परीक्षा रद्द होगी या नहीं यहां देखें : REET 2021 Paper Leak Case REET 2021 परीक्षा रद्द होगी या नहीं? रीट को लेकर CM गहलोत का बड़ा फैसला रीट परीक्षा लेवल 2 रद्द करने का फैसला, अब 62 हजार पदों पर भर्ती होगी, अब 2 स्तर पर होगी परीक्षा, मई में होने वाली परीक्षा एक महीने लेट हो सकती, अब 20 हजार की जगह 30 हजार पदों पर भर्ती होगी, विधानसभा में कड़ा कानून लेकर आएंगे रफ से परीक्षण किया गया जिसमें लगभग 26 लाख अभ्यर्थिय ने भाग लिया था परीक्षा के 2 दिन पहले ही 24 सितंबर 2021 को राजकीय विभाग शिक्षा संकुल जयपुर से प्रश्नपत्र आउट होने सहित अन्य गंभीर अनियमितता के प्रकरण दर्ज हुई है रीट पेपर लीक की जांच राजस्थान के एसओजी व पुलिस द्वारा की जा रही है साथ ही प्रकरण में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष डीपी जो रोली को बर्खास्त कर दिया गया है जयपुर जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर व अन्य कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है राजस्थान एसओजी के द्वारा लगातार इस पर जांच जारी है लेकिन बड़ा सवाल क्या रीट की परीक्षा रद्द होगी या नहीं इस बारे में नई अपडेट आ चुकी है ।
केबिनेट मीटिंग हो रही , बड़ी खबर निकल के आ रही है की रीट कैंसल होगी या नहीं आज 7 फरवरी 2022 को होगा फैसला, … फैसला आते ही सबसे पहले हमारे टेलीग्राम पर मिलेगी खबर Join Telegram
You Can Also check how Get REET Certificate
REET 2021 परीक्षा रद्द
REET 2021 परीक्षा रद्द होगी या नहीं? रीट को लेकर CM गहलोत का बड़ा फैसला रीट परीक्षा लेवल 2 रद्द करने का फैसला, अब 62 हजार पदों पर भर्ती होगी, अब 2 स्तर पर होगी परीक्षा, मई में होने वाली परीक्षा एक महीने लेट हो सकती, अब 20 हजार की जगह 30 हजार पदों पर भर्ती होगी, विधानसभा में कड़ा कानून लेकर आएंगे
रीट रद्द को लेकर हाईकोर्ट का फैसला
विवादों में घिरी REET – 2021 को लेकर 8 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई करेगा । याचिकाकर्ताने रीट पर रोक लगाने की मांग की है । उधर , राजस्थान सरकार ने 32 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 9 फरवरी तक आवेदन मांगे हैं । पेपर लीक में SOG जांच , भर्ती प्रक्रिया और अदालत में सुनवाई के बीच शिक्षक की नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवा परेशान हैं । रीट के रद्द होने या फिर भर्ती प्रक्रिया के लटकने की आशंका है ।