REET 2022 CERTIFICATE जारी, रीट सर्टिफिकेट वितरण केंद्र की सूचना वेबसाइट पर जारी,वितरण केंद्र की जानकारी आप अपना रोल नंबर, माता का नाम, जन्म दिनांक भर कर देख सकते है

REET 2022 CERTIFICATE KAISE PRAPT KAREN: REET CERTIFICATE कहां मिलेगा, इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर वितरण केंद्र की जानकारी आप अपना रोल नंबर, माता का नाम, जन्म दिनांक भर कर देख सकते है रीट सर्टिफिकेट वितरण केंद्र की सूचना वेबसाइट पर जारी, अगर आप REET के अभ्यर्थी है तो आपके मन में सवाल होगा की REET 2022 CERTIFICATE कैसे प्राप्त होगा, रीट परीक्षा-2021 के सफल अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र भेजना शुरू, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिलों में भेजना प्रारंभ किये, REET 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है, इसके पश्चात REET COUNSELLING FORM भी आ चुके है जिनके आवेदन , और वितरण 07 दिसंबर 2022 से आगामी आदेश से शुरू ,तो अब बात है की REET सर्टिफिकेट अथवा मार्कशीट लेने की तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है REET 2021 CERTIFICATE ऐसे प्राप्त करें, How to Get REET 2021 CERTIFICATE जानिए संपूर्ण जानकारी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रोट -2022 ) के लेवल 1 एवं लेवल 2 के पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र विद्यालय को प्राप्त हो चुके हैं । बोर्ड द्वारा रीट -2022 के प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है ।प्रमाण – पत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी द्वारा स्वयं का मूल पहचान – पत्र ( आईडी ) दिखाने व बोर्ड द्वारा जारी REET -2022 प्रमाण पत्र प्राप्ति का आवेदन देने पर ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा । प्रमाण पत्र विद्यालय कार्य दिवस में वितरित किए जाएंगे । बोर्ड द्वारा जारी रीट 2021 प्रमाण पत्र प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र एवं आईडी अनिवार्य है , इनके अभाव में प्रमाण पत्र दिया जाना संभव नहीं होगा ।

Breaking News: REET प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु परीक्षार्थी द्वारा स्वयं का मूल पहचान पत्र (ID) दिखाने व बोर्ड द्वारा जारी रीट 2022 प्रमाण पत्र प्राप्ति का आवेदन देने पर ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा प्रमाण पत्र विद्यालय कार्य दिवस में वितरित किये जाएंगे । अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा जारी रीट 2022 प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र एवं ID* लाना अनिवार्य है अन्यथा इनके अभाव में प्रमाण पत्र दिया जाना सम्भव नही होगा ।

REET 2021 CERTIFICATE क्या है?

REET परीक्षा के बाद मार्कशीट अथवा सर्टिफिकेट हार्डकॉपी में,जारी किया जाता है, और यह BSER ( बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ऑफ राजस्थान) द्वारा जारी किया जाता है। अगर आप REET से जुड़ी पल पल की खबर जानना चाहते है तो आप हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते है : JOIN TELEGRAM

REET CERTIFICATE VALIDITY क्या हैं

REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) परीक्षा के बाद जारी किए जाने वाले सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 3 साल तक होती है, जब से रिजल्ट जारी किया जाता है, तब से इसकी गणना की जाती है।अगर आपने 2021 से पहले अगर कोई भी REET की परीक्षा दी है, तो अब उनकी वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है।

HOW TO GET REET 2022 CERTIFICATE

REET सर्टिफिकेट अभ्यर्थियों को देने के लिए सेंटर तय किए जाते है, जिसकी जानकारी अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल नम्बर पर दी जाती है, और अभ्यर्थी निर्धारित समय पर जाकर अपनी आईडी दिखा कर REET CERTIFICATE 2022 प्राप्त कर सकते है।अभी REET 2022 CERTIFICATE * REET प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु परीक्षार्थी द्वारा स्वयं का मूल पहचान पत्र (ID) दिखाने व बोर्ड द्वारा जारी रीट 2021 प्रमाण पत्र प्राप्ति का आवेदन देने पर ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा प्रमाण पत्र विद्यालय कार्य दिवस में वितरित किये जाएंगे । अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा जारी रीट 2022 प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र एवं ID* लाना अनिवार्य है अन्यथा इनके अभाव में प्रमाण पत्र दिया जाना सम्भव नही होगा ।

REET CERTIFICATE कहां मिलेगा, इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर वितरण केंद्र की जानकारी आप अपना रोल नंबर, माता का नाम, जन्म दिनांक भर कर देख सकते है

REET Certificate alloted School/ Place

प्रमाण – पत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी द्वारा स्वयं का मूल पहचान – पत्र ( आईडी ) दिखाने व बोर्ड द्वारा जारी रोट -2022 प्रमाण पत्र प्राप्ति का आवेदन देने पर ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा । प्रमाण पत्र विद्यालय कार्य दिवस में वितरित किए जाएंगे । फिलहाल BSER द्वारा वेबसाइट पर इसकी सूचना आई है जब वेबसाइट पर सूचना तो अभ्यर्थी अपने रीट के रोल नंबर से देख पायेंगे की उन्हें किस विद्यालय ( में किस समयावधि में अपना REET certificate मिलेगा । अनुमानित का समय दिया जाता है अपना certificate लेने के लिए अन्यथा आपका सर्टिफिकेट वापस अजमेर भेज दिया जाता है।
जैसे ही बोर्ड इस संबंध में सूचना जारी करे तत्काल प्रभाव से अपना रोल नम्बर के द्वारा चेक करे |

REET Certificate Application Form (आवेदन पत्र ) Download From Official Website By Reet Roll Numberhttps://reetbser2022.in/certificate-2022
REET Certificate Application Form (आवेदन पत्र ) SampleDownload

REET BSER OFFICIAL WEBSITE : Visit

6 thoughts on “REET 2022 CERTIFICATE जारी, रीट सर्टिफिकेट वितरण केंद्र की सूचना वेबसाइट पर जारी,वितरण केंद्र की जानकारी आप अपना रोल नंबर, माता का नाम, जन्म दिनांक भर कर देख सकते है”

  1. I have not marriage certificate & my divorce case is pending so how can i apply for reet application form
    I qualified reet 2021 with 114 marks.

    Reply

Leave a Comment