REET 2024 Detailed Notification माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट की सम्पूर्ण जानकारी जारी कर दी है यहां से देखे

REET 2024 Detailed Notification Out : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024, जैसे कि आप सभी को पता है कि राजस्थान सरकार ने रीट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, साथ ही रीट 2024 की परीक्षा 27 फरवरी को करवाना तय किया गया है, रीट योग्यता, आयु, फीस, आवेदन फॉर्म समेत सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

REET ONLINE APPLICATION

ऑन-लाइन आवेदन प्रक्रिया राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2024) के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑन-लाइन वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिक REET-2024 पर भरे जायेंगे। इस हेतु अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में वेबसाइट पर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरें। समस्त अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम नाम, पिता का नाम माता का नाम, परीक्षा का लेवल (Level), मोबाईल नम्बर अंकित कर सम्बन्धित बैंक ऑन-लाइन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। शुल्क का सत्यापन वेबसाईट पर चालान नम्बर अंकित कर जाना जा सकेगा। बैंक से शुल्क का सत्यापन (Verification) होने के पश्चात ही अभ्यर्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REET-2024 से भर सकेगा। ऑन-लाइन आवेदन पत्र मरने की प्रक्रिया व प्रपत्र उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे। ऑन-लाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन कार्यालय द्वारा स्वीकार्य नहीं होगा।

REET 2024 IMPORTANT DATES

वेबसाईट पर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरने की दिनांक दिनांक 16.12.2024 से अंतिम तिथि 15.01.2025 (रात्रि 12 बजे तक)

REET 2024 Eligibility Qualifications

REET 2024 में आवेदन करने के लिए आप शैक्षणिक योग्यताएं डिटेल में तो नीचे दिए गए डिटेल्ड नोटिफिकेशन में देख सकते हुआ, यहां पर हम आपको शॉर्ट में बता देते है।

Reet level -1 : BSTC / Deled ( 2 yrs) / Equivalent

REET LEVEL – 2 B.ED / Equivalent

NOTE : जिन अभ्यर्थियों ने B.ed नहीं कर रखी लेकिन bstc और ग्रेडेशन कर रखी है तो वो लेवल 2 का एग्जाम भी दे सकते है।

REET APPLICATION FORM FEE

परीक्षा शुल्क – आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क निर्धारित बैंकों के माध्यम से चालान/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिग ई-मित्र से जमा करा सकेंगे-लेवल-1रूपये 550/-

लेवल-2 550/- दोनों लेवल (लेवल-1 एवं लेवल-2) के आवेदक हेतुरूपये रूपये 750/-

REET APPLICATION FORM Important Points

ऑन-लाइन आवेदन में सुविधा हेतु आवेदक, आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REET-2024 से डाउनलोड कर लें और उसे ऑन लाइन आवेदन से पूर्व हाथ से भर लें। परीक्षार्थी अपना नाम, माता व पिता के नाम की वर्तनी अपने कक्षा-10 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र के अनुसार दर्ज करें।

अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लेवें कि आवेदन पत्र में स्वयं द्वारा दी गई सभी प्रविष्टियाँ सही है, फोटो, हस्ताक्षर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, पति का नाम, लिंग, जाति, श्रेणी, मोबाईल नम्बर में कोई संशोधन है तो सही कर लेवें।

आवेदन पत्र में अपलोड किये जाने वाला पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में जैसा फोटो (दाढ़ी में/क्लीन शेय) लगाया गया है, परीक्षा हॉल में वैसी ही स्थिति में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिंचवाया जाना होगा। काले चश्मे के साथ खिंचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा। आवेदन में 10वीं की अंकतालिका अपलोड करनी होगी।

यदि किसी भी अभ्यर्थी ने एक से अधिक आवेदन किया है तो पुनः वेबसाईट पर इस हेतु स्वयं द्वारा भरे आवेदन पत्रों में से किसी एक का चयन कर लेवें, अन्यथा दो या अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के समस्त फार्म निरस्त किये जा सकते है।

REET 2024 Important Links

REET 2024 Detailed Notification : Download

REET 2024 ONLINE APPLICATION FORM : APPLY FROM