RPSC SENIOR PHYSICAL EDUCATION TEACHER Recruitment 2022 पीटीआई सेकंड ग्रेड के 461 पदों पर निकली भर्ती

Rpsc Recruitment 2022 : RPSC Released New Notification Apply OnlinE form starts From 15 July 2022.पे – मैट्रिक्स लेवल L – 11 ( Grade Pay -4200 / – राजस्थान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापकसीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के 461 पदों पर निकली भर्ती ( कुल 461 पद ) आरपीएससी प्रोटेक्शन ऑफिसर भर्ती का 461 पदों पर नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन फॉर्म 16 जुलाई से 13 अगस्त 2022 तक भरे जाएंगे भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस व ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करेंआरपीएससी 2022 की योग्यता ,आयु, आवेदन, चयन प्रक्रिया और Syllabus Exam Pattern PREVIOUS YEAR PAPER की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Qualifications

(1) Graduate or equivalent examination recognized by UGC with Bachelor of Physical Education (B.P.Ed.) recognized by the National Council of Teacher Education/Government.

(2) Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthani culture.

Application Fee

परीक्षा शुल्क

( क ) सामान्य ( अनारक्षित वर्ग एवं राजस्थान के श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक :रुपये 350 / रुपये

( ख ) राजस्थान के नॉग क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( EWS ) के आवेदक हेतु : 250 / रुपये

( ग ) निःशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है : 150 / रुपये

Age Limit

दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिये ।

आयु सीमा में छूट के प्रावधान क्र.सं. अभ्यर्थियों का वर्ग अधिकतम आयु में देय छूट राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष 5 वर्ष सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( E.W.S. ) की महिला 5 वर्ष राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला 10 वर्ष विधवा एवं विछिन्न विवाह ( परित्यक्ता ) महिला अधिकतम आयु सीमा नहीं अन्य विशिष्ट श्रेणियों हेतु आयु सीमा में छूट के प्रावधान | भूतपूर्व कैदी जो दण्डित होने से पूर्व सरकार के अधीन किसी पद पर Substantive रूप से कार्य कर चुका हो और इन नियमों के तहत् नियुक्ति के योग्य था . के मामले में उपरोक्त अधिकतम आयु सीमा लागू नहीं होगी ।  that the upper age limit mentioned above shall not apply the case of an ex – prisoner who had served under the Government on a substantive basis on any post before his conviction and was eligible for appointment under the Rules . अन्य भूतपूर्व कैदी जो दण्डित् होने से पूर्व अधिकायु का नहीं था और इन नियमों के तहत् नियुक्ति के योग्य था , के मामले में कारावास में व्यतीत की गई के बराबर छूट होगी । that in the case of other ex – prisoner the upper age limit mentioned above shall be relaxed by a period equal to the term of imprisonment served by him provided he was not overage before his conviction and was eligible for appointment under the Rules . कैडेट अनुदेशकों के मामले में उपरिवर्णित ऊपरी आयु सीमा में , उनके द्वारा , राष्ट्रीय कैडेट कोर में की गयी सेवा के बराबर की कालावधि को शिथिल किया जायेगा यदि परिणामिक आयु विहित अधिकतम आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो तो ऐसे अभ्यर्थी को विहित आयु सीमा में समझा जायेगा । that the upper age limit mentioned above shall be relaxable by a period equal to the service rendered in the N.C.C. in the case of Cadet Instructors and if the resultant age does not exceed the prescribed maximum age limit by more than three years , they shall be deemed to be within the prescribed age limit . 

Important Links

Official NotificationDownload
Online Application Starts FRom 15 July 2022
Last Date 13 August 2022
Official WebsiteVisit
Application Formhttps://sso.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment