Rsmssb / RSSB ( राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ) ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए Answer key जारी कर दी गई है , Download Link is Below
Rsmssb / RSSB ( राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ) ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए नया syllabus जारी कर दिया है , Pdf Download Link is Below 👇
SYLLABUS FOR THE POST OF STENOGRAPHER JOINT EXAMINATION
SYLLABUS FOR THE POST OF STENOGRAPHER JOINT EXAMINATION , 2018 PHASE – 1
( संशोधित परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम )
प्रश्न पत्र प्रथम ( सामान्य ज्ञान , दैनिक विज्ञान और राजस्थान का सामान्य ज्ञान ) प्रश्न पत्र का पैटर्न : प्रश्न पत्र में समस्त प्रश्न वस्तुनिष्ठ ( Objective ) प्रकार के होंगे
आधिकतम पूर्णांक : 100
प्रश्नों की कुल संख्या : 150
प्रश्न पत्र की अवधि तीन घंटे
सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे ।
सामान्य ज्ञान और राजस्थान का सामान्य ज्ञान
1राज्य स्तरीय , राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दे : समसामयिक घटनाएँ एवं तथ्य , राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय प्रमुख संगठन एवं संस्थाएँ ।
2. भारत का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन भारत की भौतिक दशाएं , प्रमुख भौतिक विभाग , जलवायु , वनस्पति एवं मृदा , प्राकृतिक संसाधन , वन्य जीव एवं संरक्षण , पर्यावरण संरक्षण , प्रमुख उद्योग एवं आर्थिक विकास ।
राजस्थान का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन : राजस्थान की भौतिक दशाएँ , प्रमुख भौतिक विभाग , वनस्पति एवं मृदा , प्राकृतिक संसाधन खनिज , वन , जल , पशु , वन्य – जीव एवं सरक्षण , पर्यावरण संरक्षण ।
राजस्थान में कृषि एवं सामाजिक – आर्थिक विकास : प्रमुख फसलें , कृषि आधारित उद्योग प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ , लघु उद्योग , हस्त शिल्प , राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न आर्थिक – सामाजिक योजनाएँ एवं कार्यक्रम , प्रमुख उद्योग , ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत , राजस्थान की जनसंख्या ( 2011 ) , पंचायती राज एवं उनकी भूमिका ।
राजस्थान का इतिहास : प्राचीन सम्धताएँ , मध्यकालीन राजस्थान के उज्ज्वल पक्ष , राजस्थान की स्थिासतें एवं ब्रिटिश संधियों , 1857 एवं राजस्थान , किसान एवं जनजाति आन्दोलन , प्रजामण्डल आन्दोलन , एकीकृत राजस्थान , महिलाओं की राजनीतिक चेतना के विकास में भूमिका ।
राजस्थान की संस्कृति एवं विरासत : राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सास्कृतिक स्थल , लोक साहित्य , लोक काला , लोक नाट्य , लोक देवी – देवता , लोक संगीत , लोक वाद्य , लोक नृत्य , मैले , त्योहार , रीति – रिवाज , आभूषण , मध्यकालीन राजस्थान में जल संसाधन , राजस्थान के प्रमुख किले , मन्दिर एवं हवेलियों , सन्त एवं सूफी सन्त , राजस्थान की चित्र शैलियाँ , पर्यटन , विरासत संरक्षण के उपाय ।
6 दैनिक विज्ञान ( Everyday Science )
1. तत्व , योगिक एवं मिश्रण ( Elements , compounds and mixtures )
2. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन ( Physical and chemical changes )
3. भातु एवं अधातु ( Metals and non – metals )
4. अम्ल , कार एवं लवण ( Acid , base and salts ) , ब्लीचिंग पाउडर ( Bleaching powder ) , खाने का सोडा ( Baking soda ) प्लास्टर ऑफ पेरिस ( Plaster of paris ) , साबुन एवं अपमार्जक ( Soaps and detergents )
5. प्रकाश का परावर्तन एवं इसके नियम ( Reflection of light and its lasvs ) , सैस के प्रकार ( Types of lenses ) , मानव आँख ( Human eye )
6. विद्युत धारा ( Electric current ) , ओम का नियम ( Ohm’s law ) , विद्युत विभव ( Electric potential ) , विद्युत मारा का तापीय प्रभाव ( Heating effect of electric current ) , विद्युत मोटर ( Electric motor ) मानव मस्तिष्क ( Human brain ) , हामान्स ( Harmones ) , मानव रोग कारण एवं निवारण ( Human disease – Causes and cures )
8. जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व ( Economic importance of animals and plants )
१ , बायो मास ( Bio – mass ) , ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत ( Sources of energy ) . पारिस्थितिक तन्त्र ( Ecosysteri ) , मेन्डेल के आनुवंशिता के नियम ( Mendel’s law of inheritance ) , गुणसूत्र ( Chromosomes )
प्रश्न पत्र द्वितीय ( सामान्य हिन्दी एवं अंग्रेजी ) प्रश्न पत्र का पैटर्न 1
Rajasthan Highcourt LDC, Junior Ast. Group D Hindi & ENGLISH Model papers ,
प्रश्न पत्र में समस्त प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे ।
2. अधिकतम पूर्णाक : 100
३. मानों की कुल संख्या : 150 ( सामान्य हिन्दी – 75 प्रश्न , सामान्य अंग्रेजी – 75 प्रश्न )
4 प्रश्न पत्र की अवधि : तीन घंटे सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे ।
5 सामान्य हिन्दी
1. संधि और संधि विच्छेद
2. समास , भेद , सामासिक पदों की रचना व विग्रह
3. उपसर्ग एवं प्रत्यय
4. विलोम शब्द एवं अनेकार्थक शब्द
5. विराम चिह
6. ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण
7. पारिभाषिक शब्दावली ( अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों को समानार्थक शब्द )
8. शब्द शुद्धि ( अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण )
9. यावय शुद्धि ( अशुद्ध वाक्या ‘ का शुद्धिकरण )
10. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
11. पत्र एवं उसके प्रकार कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष सन्दर्भ में ।
General English
Rajasthan Highcourt LDC, Junior Ast. Group D Hindi & ENGLISH Model papers ,
1 Use of Articles and Determiners
2 . Tense / sequence of Tenses
3 . Voice : Active and Passive
4 . Narration : Direct and Indirect
5 . Use of Prepositions
6 . Translation of Ordinary / Common English sentences into Hindi and vice – versa
7 . Synonyms and Antonyms
8 . Comprehension of a given passage.
9 . Glossary of official , Technical terms with their Hindi version )
10 . Letter writing : Official , Demi – official , Circulars and Notices . Note : Questions on letter writing will also be objective regarding the structure of a letter
स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए Answer Key , नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें ..
Download Stenographer Syllabus in pDf