RSSB Agriculture Supervisor Bharti 2021 Notification, Online Application, 882 Post

  RSSB AGRICULTURE SUPERVISOR  VACANCY 2021, NOTIFICATION 

,RSMSSB AGRICULTURE SUPERVISOR Previous Year Papers👇 
Below

भर्ती 2021 , कुल पद -: 882

Board Name – RSMSSB / RSSB राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 

Post Name – , AGRICULTURE SUPERVISOR 
Total No. Of Posts – 882
Pay Scale – L-5 
Job Location – Rajasthan
ONLINE APPLICATION  -; Start From -:February 16, 2021
Last Date –  March 17, 2021



RSSB AGRICULTURE SUPERVISOR VACANCY 2021

Essential Qualifications -:

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता : 
( 1 ) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. ( कृषि ) / बी.एस.सी. ( कृषि – उद्यान ) ऑनर्स  अथवा किसी सायता प्राप्त बोर्ड से 10-2 योजना के अधील कृषि के साथ सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के अधील कृषि के साथ उच्च माध्यामिक ।
( i ) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान । जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो , जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए कृषि पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह / उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा :
 1. मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले , जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दो चरणों के माध्यम से चयन किया जाता है 
2. साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है । 3. लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहाँ केवल लिखित परीक्षा या केवल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है , जैसा भी मामला हो । समूचित चयन एजेन्सी / बोर्ड को अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता लिखित परीक्षा की तिथी तक अर्जित कर लेने का सबूत प्रस्तुत करना होगा । बोर्ड द्वारा उक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा ।
शैक्षणिक अर्हता संबंधी पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र प्रावधान होगा , किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा , अन्यथा वह अपात्र होगा ।
 नोट : – साक्षात्कार से पूर्व अभिव्यक्ति का आशय साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की दिनांक ( साक्षात्कार का पहला दिन ) है । 
दिनांक 01.01.2022को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40वर्ष से कम । 
** 3 वर्ष की और छूट है 
आयु सीमा 
आयु सीमा में छूट के प्रावधान क्र.सं. अभ्यर्थियों का वर्ग अधिकतम आयु में देय छूट राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष 5 वर्ष सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( E.W.S. ) की महिला 5 वर्ष राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला 10 वर्ष विधवा एवं विछिन्न विवाह ( परित्यक्ता ) महिला अधिकतम आयु सीमा नहीं अन्य विशिष्ट श्रेणियों हेतु आयु सीमा में छूट के प्रावधान | भूतपूर्व कैदी जो दण्डित होने से पूर्व सरकार के अधीन किसी पद पर Substantive रूप से कार्य कर चुका हो और इन नियमों के तहत् नियुक्ति के योग्य था . के मामले में उपरोक्त अधिकतम आयु सीमा लागू नहीं होगी ।
RSSB AGRICULTURE SUPERVISOR Exam scheme and syllabus

1 – Written Exam
2- Interview
3 – Documents Verification

RSSB AGRICULTURE SUPERVISOR EXAM PATTERN

Download AGRICULTURE SUPERVISOR   Full Notificaton 👇
                                           
                    Download
                                         
OFFICIAL WEBSITE  VISIT
                                        Rsmssb AGRICULTURE SUPERVISOR online form 
RPSC AGRICULTURE Officer Previous Year Papers👇
Answer key Rpsc AO 2014 exam
Rpsc Vidhi Rachanakar online form 
RAJASTHAN GRAM SEVAK BHARTI 2020

OFFICIAL WEBSITE  VISIT
Apply Now

Rsmssb  agriculture supervisor VACANCY 2021, Rsmssb as VACANCY 2020, RAJASTHAN AO VACANCY 2021
#supervisor
#Rsmssb

Leave a Comment