RSmssb mvsi Recruitment 2021 Admit Out Dowmload your Hall Ticket : Rsmssb MVSI Admit Card Download Link Given Below> applications are invited for the Motor Vehicle Sub Inspector 197 post , Check Eligiblity criteria, Exam Pattern, Syllabus & more, rssb Vacancy details, rsmssb JObs 2021, How to Apply onlineRSMSSB Jobs RSmssb Mvsi Exam Taiyari All in One PDF
LASTEST UPDATE : RSMSSB मोटर व्हीकल भर्ती की एग्जाम डेट जारी* 12 और 13 फरवरी 2022 को होगा
RSMSSB ने 15 दिसंबर 2021 को MVSI की शैक्षणिक योग्यता को लेकर एक नया ऑफिस ऑर्डर जारी किया है, इसके पहले 9 दिसंबर 2021 को भी ऑर्डर जारी किया गया था, नोटिस डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है
RSMSSB ने 8 दिसंबर 2021 को MVSI का सिलबेस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है, नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें
RSMSSB MVSI Telegram Channel : Join Now
RSMSSB MVSI Recruitment 2021 Admit Card Download
How to Download Rsmssb MVSI Admit Card :Rsmssb Assistant Fire Officer And Fireman Admit Card जारी हो चुके है, कैसे डाउनलोड करें, आप Rsmssb MVSI Admit Card दो तरीके से डाउनलोड कर सकते है, पहला तरीका है – Rsmssb की वेबसाइट से और दूसरा तरीका Sso से, दोनों के लिंक आपको नीचे दिए जा रहे है
RSMSSB MVSI Recruitment 2021 VACANCY DETAILS
Post Name : Motor Vehicle Sub Inspector MVSI ,
Important : OTHER ONGOING VACANCY : CLICK HERE
RSMSSB MVSI Recruitment 2021 QUALIFICATIONS
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता :
1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण ।
2. स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन द्वारा प्रदत्त ऑटोमोबाइल अभियांत्रिकी ( तीन वर्षीय पाठ्यक्रम ) में डिप्लोमा या यांत्रिक अभियांत्रिकी ( तीन वर्षीय पाठ्यक्रम ) में डिप्लोमा या उपर्युक्त विषयों में से किसी एक में ऐसी अर्हताएं , जो केन्द्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा इनके समतुल्य घोषित की गई हो । ( 09 दिसंबर 2021 को जारी ऑफिस ऑर्डर के अनुसार)
उपरोक्त निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त वर्णित शैक्षणिक योग्यता से उच्चतर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी मोटर वाहन उप निरीक्षक के पद के लिये आवेदन कर सकेगें ।( 15 दिसंबर 2021 को जारी ऑफिस ऑर्डर के अनुसार)
3. एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाईल कार्यशाला में PETROL और DIESEL इंजन के हल्के मोटर वाहन , भारी माल वाहनों और भारी यात्री वाहनों की मरम्मत का कम से कम 01 वर्ष का कार्य अनुभव |
4. मोटरसाईकिल , भारी माल वाहनों एवं भारी यात्री वाहनों को चलाने के लिए / प्राधिकृत करने के लिए परिवहन यान श्रेणी का ड्राईविंग लाईसेन्स होना अनिवार्य होगा । इस अधिसूचना में अन्तर्विष्ट कोई बात उन व्यक्तियों पर जिनके नाम 01 जुलाई , 1989 से पूर्व मोटर वाहन निरीक्षक अथवा सहायक मोटर वाहन निरीक्षक ( किसी भी नाम से जाने जाते हो ) के पद पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा के विचाराधीन थे अथवा उस अधिकारी पर जो 01 जुलाई , 1989 से पूर्व ऐसे पद पर नियुक्त किया गया हो , अथवा उस अधिकारी पर जो किसी गैर तकनीकी प्रकृति के कृत्यों को पूरा करने के लिए किया गया हो , लागू नहीं होगी ।
5. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान ।
आयु सीमा : 1जनवरी 2022 तक 18 वर्ष परन्तु 40 का नही हो, आयु में छूट कैटिगिर के अनुसार है
आयु : – सहायक जनसम्पर्क अधिकारी : – आवेदक 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो , परन्तु ” जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा , किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नही दी जावेगी । ” स्पष्टीकरण :: – सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2012 के बाद में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की और छूट दी जाएगी ।
RSMSSB MVSI Recruitment 2021 Important Dates
Online Application Form | 02 December 2021 |
Last Date of Receipt Application Form | 31 December 2021 |
RSMSSB MVSI Recruitment 2021Important Links
RSMSSB MVSI RECRUITMENT 2021 Detailed Notification
Note: Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Application form
RSMSSB MVSI Exam Dates Out I Notice) | Download |
RSMSSB MVSI Recruitment 2021 ONLINE Application FORM | APPLY NOW |
Motor Vehicle Sub Inspector 2021 : Office Order Regarding Qualification ( 15 DEC 2021) | DOWNLOAD |
Motor Vehicle Sub Inspector 2021 : Office Order Regarding Qualification ( 09 DEC 2021) | DOWNLOAD |
DOWNLOAD RSSB MVSI PREVIOUS YEAR PAPERS | Click Here |
DOWNLOAD RSSB MVSI SYLLABUS | Click Here |
OFFICIAL WEBSITE : | VISIT |
RSMSSB MVSI Telegram Channel : | Join Now |
2 thoughts on “RSMSSB MVSI Recruitment 2021 Motor Vehicle Sub Inspector Admit Card LIVE, Download Hall Ticket”
Comments are closed.