Vmou Kota Scholarship Form 2023, Extension of Date for Applying Balika Distance Education Scheme, 36,300 छात्राओं को होगा शुल्क का पुनर्भरण

Vmou Kota Courses Are Free For Girls Students : राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री का बालिका शिक्षा प्रोत्साहन में बड़ा निर्णय – प्रदेश में ‘ बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना लागू 36,300 छात्राओं को होगा शुल्क का पुनर्भरण मुख्यमंत्री ने पुनर्भरण के लिए दी 14.83 करोड़ रूपये की स्वीकृति जयपुर , 24 अगस्त । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बालिका उच्च शिक्षा प्रोत्साहन की दिशा में बड़ा निर्णय लिया । अब प्रदेश की बालिकाओं और महिलाओं को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए संस्थानों को भुगतान की गई फीस का पुनर्भरण मिलेगा । इससे वे पढ़ाई जारी रखकर भविष्य संवार सकेंगी । इसके लिए श्री गहलोत ने राज्य में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना को लागू कर दिया है । श्री गहलोत ने योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष कुल 36 हजार 300 बालिकाओं और महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए 14.83 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है । इसमें ऐसी बालिकाएं और महिलाएं जो विभिन्न कारणों से नियमित रूप से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय नहीं जा सकती हैं , उन्हें दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ा जाएगा । ज्वॉइन करें VMOU स्टूडेंट्स ग्रुप जहां आपको हर अपडेट मिले सबसे पहल  : Join Vmou Group

राजस्थान स्थित कोटा खुला विश्वविद्यालय / इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्य लय में अध्ययनरत (open and Distance learning) छात्राओं से निम्नलिखित योजना में विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30.04.2023 हैं जिसमें निम्नानुसार दिनांक 31.05.2023 तक अभिवृद्धि की जाती है। – योजना का नामवर्षपोर्टल प्रारम्भ तिथिपोर्टल बंद की अंतिम तिथिबालिका दूरस्थ शिक्षा योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ के Home Page पर Online Scholarship पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबधित छात्रा / अभिभावक योजनाओं से संबधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की भली भाँति अध्ययन कर ही आवेदन करें। आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुई सूचनाएँ यथा जाति, मूल-निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए ।ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ द्वारा एसएसओ आईडी से login कर Citizen App-G2C के “Scholarship (CE, TAD, Minority)” Icon पर क्लिक कर किया जा सकता है।जिन विद्यार्थियों को उनके विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। वे अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन की कार्यवाही करावें ।जिन विश्वविद्यालयों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन नहीं किया है, वे शीघ्र उक्त कार्यवाही करें। इसके अभाव में विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत (Open and Distance Learning) छात्राऐं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबधित विश्वविद्यालय की होगी ।

योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट

https://hte.rajasthan.gov.in/ के Home Page पर Online Scholarship पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबधित छात्रा / अभिभावक योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की भली भाँति अध्ययन कर ही आवेदन करें। आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुई सूचनाएँ यथा जाति, मूल-निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ द्वारा एसएसओ आईडी से login कर Citizen App-G2C के “Scholarship (CE TAD, Minority)” Icon पर क्लिक कर किया जा सकता है। जिन विद्यार्थियों को उनके विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। वे अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन की कार्यवाही करावें ।

जिन विश्वविद्यालयों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन नहीं किया है, वे शीघ्र उक्त कार्यवाही करें। इसके अभाव में विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत (open and Distance learning) छात्राऐं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबधित विश्वविद्यालय की होगी।

क्र. स.योजना का नामवर्षपोर्टल प्रारम्भ तिथिपोर्टल बन्द की अंतिम तिथि
1.बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना2022-2302.12.202231.05.2023

Free Education for Girls

दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाली किशोरियों और महिलाओं के फीस पुनर्भरण हेतु इस योजना के अन्तर्गत स्नातक स्तर के कोर्सेज में 16000 सीटें , स्नातकोत्तर कोर्सेज में 5300 , डिप्लोमा कोर्सेज में 10000 , पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में 3000 तथा सर्टिफिकेट कोर्सेज में 2000 सीटों का प्रावधान किया गया है । योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अनुदानित विश्वविद्यालय , राज्य के राजकीय संस्थान / वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय , कोटा के द्वारा दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से अध्ययन कराया जाएगा । उनके द्वारा अध्ययन के लिए संस्थानों को भुगतान की गई फीस राशि का पुनर्भरण किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना लागू करने की घोषणा की थी । उक्त घोषणा की क्रियान्विति में ही मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकृति प्रदान की गई है ।

वीएमओयू में महिला विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2022, 2023 के बिंदु संख्या 317.0.0 के तहत बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना लागू की गई है। जिस के अनुसार वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा व प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को प्रवेश के समय वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा निर्धारित शुल्क देना होगा। उसका पुनर्भरण (Reimbursement) विद्यार्थी को HTE पोर्टल (राजस्थान सरकार ) पर DE-TE श्रेणी के तहत छात्रवृत्ति / शुल्क के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर राज्य सरकार द्वारा किया जावेगा।

योग्यता – इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित योग्यता निर्धारित की गई है

  1. किसी भी तरह की आयु सीमा नहीं है।
  2. इस योजना के लिए वही महिलाएं / बालिकाएं पात्र है, जो राजस्थान के मूल निवासी हैं।
  3. यह योजना केवल दूरस्थ शिक्षा के लिए है।
  4. यदि कोई महिला विद्यार्थी राज्य सरकार की अन्य योजना से छात्रवृत्ति ले रही हैं, वे इसके लिए पात्र नहीं होंगी।
  5. इच्छुक व पात्र विद्यार्थी शीघ्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कार्यक्रम में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाये।

नोट : जैसे ही इसके फॉर्म ओपन होंगे उसकी जानकारी सबसे पहले जानने के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े सर्च करें Vmou Kota daily updates या यहां क्लिक सीधा टेलीग्राम चैनल लिंक पर पहुंचे😉

Important Links

Vigyapti regarding extension of Date for Applying Balika Distance Education Scheme (Last Dt. 31 May, 2023) NewiconNotice
Extension of Date for Applying Balika Distance Education Scheme 31.05.2023
आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर,Download Notification
Vmou Kota Official NoticeDownload Notice
FREE EDUCATION FOR GIRL Refund Notice OutDownload Notification
प्रवेश फॉर्म भरने से पहले ये निर्देश जरूर पढ़ेRead Instruction
Vmou Kota July 2022 Admission StartedClosed
Vmou Kota July 2022 Admission Last DateClosed in Nov
Vmou Kota Fresh/ Promotee formApply Now
Vmou का प्रॉस्पेक्टस DOWNLOAD VMOU PROSPECTUS
ज्वॉइन करें VMOU स्टूडेंट्स ग्रुप जहां आपको हर अपडेट मिले सबसे पहल  Join Vmou Group

Leave a Comment