Vmou Kota Promotee Form July 2023 कोटा ओपन के छात्र अपना साल बचाएं और समय पर यह फॉर्म भरें

Vmou Promote Form July 2023 : वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में सत्र जुलाई 2023 हेतु प्रमोटी फॉर्म प्रारंभ वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा में सत्र जुलाई 2023 हेतु बीए, बीएससी, बीकॉम, बी ए / बीएससी एडिशनल, एम ए, एमकॉम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रमोटी फॉर्म प्रारंभ हो चुके हैं | विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर ऑनलाइन प्रमोटी फॉर्म 5 जुलाई से शुरू और प्रमोटी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है | Vmou Kota RE Admission July 2023 Apply Online, Vmou Kota Promotee Form Online, Vmou next year Admission

What is Promotee Form in Vmou Kota

Vmou Promotee Form (प्रमोटी फॉर्म) का मतलब है, अगर आप UG / PG के प्रथम / द्वितीय वर्ष में है तो अगले वर्ष के लिए आवेदन करना, अगर आपकी प्रथम/ द्वितीय वर्ष की परीक्षा नहीं भी हुई है, अथवा रिज़ल्ट नही आया है तो भी आप प्रमोटी फॉर्म भर कर अगले साल के समय पर प्रवेश ले सकते है ।, जिससे की आपका साल खराब नही होगा और आप समय पर अगले वर्ष में प्रवेश ले पाएंगे , अब जैसे ये जो प्रमोटी फॉर्म है, वो जनवरी सत्र वाले भर सकते है, अथवा जिन्होंने जुलाई में नहीं भरा तो भी वे इसमें आवेदन कर सकते है, बस फर्क इतना है कि उनके कोर्स को पूर्ण होने में 6 महीने और लगेंगे ।

प्रवेश सत्र जुलाई 2023 हेतु प्रमोटी विद्यार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र दिनांक 5 जुलाई 2023 से प्रारंभ होंगे एवं अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 होगी । प्रवेश सत्र जुलाई 2023 नवीन प्रवेश हेतु विज्ञप्ति पृथक से जारी की जायेगी ।

Vmou Kota July 2023 Promotee Form

उपरोक्त सम्बन्ध में लेख है की विश्वविद्यालय में सत्र जुलाई 2023 के प्रमोटी फॉर्म प्रारंभ हो चुके है जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है | छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट अथवा Emitra पर जाकर अपना ऑनलाइन प्रवेश ले सकता है | विश्वविद्यालय में प्रवेश उपरांत छात्रों के मोबाइल नंबर पर स्कॉलर नंबर Generate होने का SMS प्राप्त होता है एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश उपरांत one व्यू से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है |  स्टूडेंट One व्यू का लिंक निचे दिया गया है | https://online.vmou.ac.in/Admission_Statusway.aspx उक्त प्रवेश लेने वाले छात्रों की परीक्षाएं आगामी जून 2024 में आयोजित की जाएगी एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध आंतरिक मूल्याङ्कन जमा कराने होंगे इस हेतु ऑनलाइन ही आंतरिक मूल्याङ्कन जमा करवाने होंगे | आंतरिक मूल्याङ्कन का लिंक विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर अप्रैल 2024 में ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाए जायेंगे छात्रों को ऑनलाइन ही आंतरिक मूल्यांकन  जमा करवाने होंगे |  छात्रों की सुविधा हेतु टेलीग्राम लिंक भी बनाया गया है छात्र उक्त लिंक की सहायता से लेटेस्ट सुचना प्राप्त कर सकते है |  https://telegram.dog/vmou_kota_university बीएससी ,बी.ए.ज्योग्राफी ,एम.ए.ज्योग्राफी , कंप्यूटर , गृह विज्ञान, मनोविज्ञान , योग में विश्वविद्यालय नियमानुसार प्रायोगिक कैंप आयोजित किये जायेंगे जिसकी सुचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी एवं टेलीग्राम में भी रहेगी | जो छात्र अभी प्रवेश ले रहे है वह July 2023 को विश्वविद्यालय में आगामी कक्षाओं में प्रवेश ले सकता है Promotee Admission चाहे उसने प्रवेशित कक्षा की परीक्षा भी न दी हो | दूरस्थ शिक्षा पद्धति में विश्वविद्यालय में आगामी प्रवेश लेने की सुविधा छात्रों को प्रदान करता है | 

Vmou Kota July 2023 Promotee Form How to Apply

Vmou में जुलाई सत्र में प्रवेश और प्रमोटी फॉर्म भरना शुरू हो गया है , Vmou July Session Promotee Form Schedule 👇प्रोमोटी फॉर्म सत्र जुलाई 2023 हेतु ऑनलाइन प्रोमोटी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31.07.2023 रात्रि 12 बजे तक है ।VMOU KOTA में , प्रमोटी फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

प्रवेश फॉर्म भरने से पहले ये निर्देश जरूर पढ़ेRead Instruction
Vmou Kota July 2023 Promotee Form Started05 July 2023
Vmou Kota July 2023 Promotee Form Last Date31.07.2023
Vmou Kota Promotee formApply Now
Vmou का प्रॉस्पेक्टस DOWNLOAD VMOU PROSPECTUS
ज्वॉइन करें VMOU स्टूडेंट्स ग्रुप जहां आपको हर अपडेट मिले सबसे पहल  Join Vmou Group

FAQ : vmou कोटा , Promotee फॉर्म क्या होता है? / what is promotee Form in Vmou Kota? Answer : अगले सत्र या अगले वर्ष में प्रवेश के लिए promotee form भरा जाता है, जैसे अगर आप 1st year में है तो 2nd year का promotee फॉर्म भरें |  

Leave a Comment