Vmou Kota में अब परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित होगी। आज इस पोस्ट में हम सेमेस्टर प्रणाली के बारे में बात करेंगे। सेमेस्टर प्रणाली कोई नई नहीं है लेकिन ये vmou स्टूडेंट्स के लिए नई हो सकती है, Vmou Kota एक ओपन यूनिवर्सिटी है जिसमें स्टूडेंट्स को जरिए वेबसाइट पर जाकर लेनी होती है। तो आइए आज बात करते है Vmou Semester Exam Pattern की। vmou semester wise Exam pattern Explained By it is neha Educator
Vmou Semesterwise Exam Pattern
VMOU KOTA सेमेस्टर परीक्षा (Semester Examination)
कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर आधारित मुख्य परीक्षा आयोजित की जायेगी सामान्य परिस्थितियों में सेमेस्टर आधारित जून की परीक्षा। जून (संभावित) और सेमेस्टर आधारित दिसम्बर की परीक्षा 21 दिसम्बर (संभावित) से प्रारम्भ होगी। कार्यक्रम में प्रवेश के बाद प्रथम बार सेमेस्टर आधारित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अलग से कोई परीक्षा फार्म नहीं भरना है। जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है वे सभी छह माह बाद होने वाली परीक्षाओं में अवश्य बैठे इसके लिए कोई अलग शुल्क देय नहीं है। परीक्षा अनुमति पत्र (Permission Letter) विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in से डाउनलोड करें। परीक्षा अनुमति पत्र विद्यार्थियों के घर नहीं भेजा जाएगा। Source : https://amzn.to/437SiuI
VMOU KOTA (Semester Examination)
अगर हम सेमेस्टर प्रणाली को सरल शब्दों में जाने तो इसे समझे अगर अपने MA में एडमिशन लिया है तो आपके फर्स्ट ईयर के 2 सब्जेक्ट्स सेमेस्टर में हो सकते है। और जब आप फॉर्म भरा है तो उसमें लिखा भी आ रहा है कि आपके सेमेस्टर 1 में और से सेमेस्टर 2 में कौनसे है।
( सेमेस्टर प्रणाली जनवरी 2025 से लागू की गई है)
Vmou SemesterWise Assignments Submission
जैसे कि आपको पता है कि जनवरी 2025 से सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है तो जनवरी 2025 के कोर्स के सेमेस्टर 1 के असाइनमेंट्स आपको मई में ही जमा करवाने है, (अभी इसकी लास्ट डेट 15 मई 2025 से बढ़ाकर 30 मई तक कर दी गई है।) और असाइनमेंट जिन सब्जेक्ट का करवाया है उन सब्जेक्ट की परीक्षा भी जून सत्रांत परीक्षाओं में होगी। VMOU Results
आशा करती हूं कि आपको मेरे द्वारा साझा की गई जानकारी समझ आई होगी, तो इसी तरह मेरे द्वारा vmou से जुड़ी जानकारियों को लेना चाहते हो तो आप Youtube चैनल पर भी वीडियो देख कर ले सकते है। लेकिन ध्यान रखें चैनल को सब्सक्राइब करना नहीं भूलें। Source :
Vmou Kota Daily Updates
Vmou कोटा से जुड़ी जानकरियां आपको Vmou Kota Daily Updates नाम के टेलीग्राम पर मिल जाती है। जहां पर आपको 71000+ स्टूडेंट्स जुड़े हुए है।