How to Check Bank Account is Linked With AADHAR ..? FULL PROCESS & LINK AADHAR

                How to link aadhaar with bank 

Aadhar Card Bank Se Link hai Ya nahi kaise Check Karen : बैंक के साथ कैसे लिंक करें  अपना आधार ,

 बैंक और आधार का लिंक स्टेटस -: Process to link aadhaar with bank how to link aadhaar with bank bank and aadhaar linking status 

आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें ज्यादातर बाहर खाताधारक के यह परेशानी आती है कि वह कैसे चेक करें कि उसका बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक है या नहीं है, यहां पर आपको संपूर्ण जानकारी दी जा रही है, जिससे आप घर बैठे चेक कर सकते हैं, कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं  | 

अगर आप केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है |


How to Check, Your Bank Account Is Linked With Aadhar -:

 1. बैंक खाते और आधार नंबर का लिंकिंग स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है 

2. यहां पर आपको माय आधार पर क्लिक करना है

 3. अब आपको चेक आधार बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस पर क्लिक करना

 4. यहां पर आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको 12 या 16 अंकों का आधार नंबर Enter करना है 5. अब आपको कैप्चा सिक्योरिटी कोड डालना है,

 6. आधार नंबर डालने के बाद में सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है उसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा । 

7. ओटीपी एंटर करने के बाद में जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे आपके आधार और बैंक खाते का लिंकिंग स्टेटस आपके सामने दिखाई देगा |

ATM द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक करना -:

1. सबसे पहले खाता धारक को अपने एटीएम में जाना होगा 2. अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें और अपना पिन नंबर दर्ज करें ,

3. सर्विस में न्य में रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें,

 4. अब आधार रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें,

 5. यहां पर अपने अकाउंट का चयन करें जिससे सेविंग करंट और अपने 12 नंबरों का आधार कार्ड नंबर एंटर करें ,

 6. आधार नंबर पुन दर्ज करें और ओके बटन पर क्लिक करें,

 7. बैंक खाते से आपका आधार लिंक होते ही आपको सूचना मैसेज आएगा  |

आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं चैक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

           Click

अगर आप मोबाइल से पता करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स  को फॉलो करें 

Mobile Number se Aadhar Ko Bank Account Se Link Karna


 आपको अपने जिस्टर्ड मोबाइल नंबर से * 99 * 99 * 1 # डायल करना होगा . अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा ” 12 अंकों ” का अपना आधार नंबर डालें सबमिट करने से पहले एक बार अपना आधार नंबर सही से जांच लें . सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आधार की बैंक से लिंक होने की जानकारी सामने आ जाएगी  |





Leave a Comment