College Student Promote 2021 , UGC GUIDELINE

 प्रदेश के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं पर फैसला शामिल होने के लिए यहां क्लिक Click अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की होगी परीक्षा , प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को 12 वीं के अंक के आधार पर किया जाएगा प्रमोट , जुलाई माह में होगी अंतिम वर्ष के विद्यार्थीयो की परीक्षा ..
 
Vmou kota Assignments Related All Information 
Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए इससे जुड़ी हर  खबर सबसे पहले…. CLICK TO JOIN NOW
 
Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए इससे जुड़ी हर  खबर सबसे पहले…. CLICK TO JOIN NOW

 

 

 

Rajasthan college Students Promote 2021 कॉलेज के विद्यार्थी होंगे प्रमोट : कॉलेज के विद्यार्थियों को एक बार फिर से पिछले साल की तरह प्रमोट करने की योजना यूजीसी बना रहा है यूजीसी ने अंतिम वर्ष को छोड़कर विश्वविद्यालय के सभी छात्र बिना परीक्षा के प्रमोट करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है कोरोना संक्रमण की नई लहर से देशभर में मचा हाहाकार के बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने फिलहाल परीक्षाओं से जुड़ा फैसला विश्वविद्यालय पर छोड़ दिया है स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर परीक्षा कराने या फिर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला ले सकेंगे अभी तक ज्यादातर विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य सभी को प्रमोट करने की तैयारियां शुरू कर दी है प्रमोट का आधार पिछले साल की गाइडलाइन के आधार पर ही बनाया जाएगा । ,
 
   VMOU, KOTA
Rajasthan College Students Promote 2021 वर्तमान में सभी शिक्षण संस्थानों की छुट्टियां चल रही है यानी कि अवकाश है देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण चालू शैक्षणिक स्तर भी देरी से होगा इस बार कोरोना की लहर से उपजे हालात के कारण वार्षिक परीक्षाएं कब तक आयोजित होगी इसका अभी तक कोई अता पता नहीं है विशेषज्ञ इसका आकलन नहीं कर पा रहे हैं , पिछले साल अधिकारी 2 से 3 महीने में देरी मान रहे थे, जो सही साबित हुई थी सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के चलते उच्च शिक्षण संस्थानों परीक्षाओं के आयोजन पर संकट आ सकता है दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के शेड्यूल के तहत शैक्षणिक सत्र 2020 21 अगस्त तक पूरा होना है लेकिन कोरोना के चलते अप्रैल महीने में ही कला से बंद हो गई थी
“”
  
* अभी आप सभी को पता है CBSE और RBSE दोनों ने ही 10वीं और 12वी के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Posted

in

, ,

by

Tags:

Comments

One response to “College Student Promote 2021 , UGC GUIDELINE”

  1. Unknown Avatar

    ak moka 1st year walo ko diya Jana chahia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *